श्रद्धालु के कूदने के बाद महाकाल मंदिर की वेंटिलेशन विंडो में ग्रिल लगाई

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का वेंटिलेशन विंडो से घुसते हुए वीडियो सामने आया है। इससे मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां 24 घंटे निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड, मंदिर के कर्मचारी और पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाती है।

श्रद्धालुओं के वेंंटिलेशन विंडो में घुसने का वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर समिति ने इस वेंटिलेशन विंडो को ग्रिल लगाकर बंद करा दिया है। महाकाल मंदिर में कार्तिकेय मंडपम की ओर से चढ़ाव वाले मार्ग पर वेंटिलेशन विंडो है। शॉर्टकट के चक्कर में यहां से कूदकर गणेश मंडपम में जाते हुए युवकों का वीडियो किसी दर्शनार्थी ने ही बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया था।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद वेंटिलेशन विंडो में ग्रिल लगवा दी गई है ताकि अब कोई ऐसी हरकत नहीं कर सके।

Next Post

पिकअप वाहन ले जा रही गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

Wed Jun 5 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। जिले के शुजालपुर स्थित मोहम्मदखेड़ा जोड़ पर एक पिकअप वाहन को लेकर जा रहे दूसरे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। […]