शहर के लोगों ने मई माह में 5.50 करोड़ यूनिट बिजली का किया उपयोग

Bijali bill cartoon

बिजली खपत ने रिकार्ड तोड़ा, जून माह में भी एसी कूलर चालू

उज्जैन, अग्निपथ। मई के महीने में भीषण गर्मी के दौरान राहत पाने के लिए लोगों ने बिजली के उपकरण एसी, कूलर, पंखे का भरपूर उपयोग किया, जिससे बिजली की रिकॉर्ड मांग में 20 फीसदी इजाफा मई के महीने में उज्जैन शहर में दर्ज किया गया। 1 महीने में बिजली के उपभोक्ताओं ने 5.50 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग किया, जो पिछले साल की तुलना में एक करोड़ यूनिट ज्यादा हैं।

सूरज से आग झरती गर्मी के एहसास ने उज्जैन शहर को बेचैन कर दिया है। पहली बार शहर में गर्मी के ऐसे तेवर देखे गए हैं और राहत पाने के लिए तकरीबन हजारों एयर कंडीशनर का लोगों ने भरपूर उपयोग किया है। ऐसा भी समय रहा है कि 10 से 15 घंटे तक एयर कंडीशनर का उपयोग होने से बिजली की माँग में जबर्दस्त उछाल आया है।

वर्ष 2023 के मई महीने में बिजली की उज्जैन शहर में माँग 4.50 करोड़ यूनिट दर्ज की गई थी, जो अब बढक़र 5.50 करोड़ यूनिट को पार कर रही है। रात के समय बिजली की सर्वाधिक माँग घरेलू बिजली उपयोग के आंकड़े को दर्शाता है। मई महीने में सर्वाधिक बिजली का उपयोग शहर के 1.25 लाख उपभोक्ताओं ने किया है। शहर में पिछले वर्ष के मुकाबले एक करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा उपयोग सिर्फ मई महीने में हुआ है, वहीं कंपनी क्षेत्र में तकरीबन 20 फीसदी बिजली उपयोग इस महीने ज्यादा हुआ है।

जिसके चलते सीमित व सब्सिडी वाले उपभोक्ताओं की संख्या अभी सिमटकर रह जाएगी और उपभोक्ताओं को 20 से 40 फीसदी तक बिजली के ज्यादा बिल चुकाना होंगे, यानी बिजली के बढ़े हुए बिल उपभोक्ताओं को जून के महीने में करंट लगाएँगे।

Next Post

8-9 जून को बारिश की संभावना: तीन दिन आंधी गरज चमक का यलो अलर्ट

Thu Jun 6 , 2024
दिन का पारा 1 डिग्री से अधिक उछला, दोपहर में लू के थपेड़े उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर के लोगों को गर्मी से फिलहाल छुटकारा मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने आज से तीन दिन यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। इसमें से दो […]