महाराणा प्रताप जयंती: शुक्रवार दोपहिया वाहन रैली, 9 जून को शौर्ययात्रा निकलेगी

उज्जैन, अग्निपथ। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शुक्रवार 7 जून को शहर में दो पहिया वाहन रैली निकालेगा। वहीं 9 जून को शहर में शौर्य यात्रा निकाली जाएगी।

यह फैसला गुरुवार को देवासगेट पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह की मौजूदगी में हुई महासभा की बैठक में लिया गया। बैठक में दोनों यात्राओं का रूट भी तय किया गया। जिसके मुताबिक दो पहिया वाहन 7 जून शाम 5 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल चामुंण्डा माता चौराहे से आरंभ होगी। यहां से देवासगेट, दौलतगंज, कंण्ठाल, अंकपात, ईदगाह, इन्द्रानगर, आगररोड से सेंटपाल स्कूल के सामने से पांड्या खेड़ी पवासा पहुंचेगी। पंवासा से वापस पांण्ड्या खेड़ी, मक्सीरोड, सेठीनगर चौराहा, शहीद पार्क, टावर होते हुए चामुंण्डा माता चौराहा पहुंचकर रैली का समापन होगा।

इसी प्रकार 9 जून रविवार की शाम 4 बजे महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांन्त शौर्ययात्रा आरंम्भ होगी जो देवासगेट, दौलतगंज ,कंण्ठाल, क्षीरसागर, होते हुए सामाजिक न्या परिसर पहुंचकर सामाजिक समरसता सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी।

ये मौजूद थे बैठक में

बैठक में महासभा शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस, युवा विंग शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, युवाविंग प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर, कोर कमेटी सदस्य राजेंन्द्रसिंह राठौड़, अर्जुनसिंह सिकरवार, राघवेंन्द्रसिंह भदौरिया, अनिलसिंह राजपूत, मलखानसिंह दीखित, शंकरसिंह चौहान, प्रदीपसिंह तोमर, नितिनसिंह गौतम, अनूपसिंह राणा, महेशसिंह भदौरिया ,जटालसिंह राजपूत कपिलसिंह सोलंकी, राजेशसिंह दीक्षित, बब्लू ठाकुर, आनंन्दसिंह सिकरवार ,भंवरसिंह बैस, सुभाषसिंह तोमर, कुलदीपसिंह गेहलोत, धर्मेंन्द्रसिंह पंवार, शैलेंन्द्रसिंह सोलंकी, दिलीपसिंह चौहान, राजेंन्द्रसिंह सोलंकी ,राजेंन्द्रसिंह पंवार, भारतसिंह राठौड़, शरदसिंह चौहान ,निर्मलसिंह पंवार ,श्रवणसिंह पंवार तथा ममता गौड ,भारती तोमर, मंजू तोमर ,रेखा चौहान ,अर्पण गहलोत, निर्मला सिसोदिया, संगीता आदि उपस्थित थे।

 

Next Post

विधि छात्र महासभा ने कुलपति के नाम ज्ञापन देकर जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की

Thu Jun 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम यूनिवर्सिटी पर विधि छात्र महासभा ने विश्वविद्यालय में कुल सचिव को ज्ञापन सौप कर उत्तीर्ण प्राप्तांक प्रतिशत मान में अकारण हुई वृद्धि का विरोध दर्ज कराया। एलएलबी फस्र्ट ईयर के छात्रों की मार्कशीट में अचानक अंक बढ़ाने से विधिक महासंघ ने सचिन को विधि छात्र महासभा मध्यप्रदेश […]