विधि छात्र महासभा ने कुलपति के नाम ज्ञापन देकर जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम यूनिवर्सिटी पर विधि छात्र महासभा ने विश्वविद्यालय में कुल सचिव को ज्ञापन सौप कर उत्तीर्ण प्राप्तांक प्रतिशत मान में अकारण हुई वृद्धि का विरोध दर्ज कराया।

एलएलबी फस्र्ट ईयर के छात्रों की मार्कशीट में अचानक अंक बढ़ाने से विधिक महासंघ ने सचिन को विधि छात्र महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह खिच्ची खेड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौप कर अंकों में हुई बढ़ोतरी को लेकर जांच की मांग की है।

अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह खिच्ची खेड़ा एवम बलराम मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को पहले 36 अंक प्राप्त हुए थे लेकिन जब ओरिजिनल मार्कशीट छात्र लेने के लिए गए तो उनके 36 से अंक बढक़र 40 कर दिए गए यह अचानक हुई अंकों में वृद्धि महा विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है कहीं ना कहीं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

ज्ञापन देकर जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। जांच एवं कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर किशन राजपूत, अमन सिंह रघुवंशी, रितेश बिहाणिया, ज्योतिराज सिंह चौहान, शिवम् शर्मा, महेश कलारिया, योगेश पथरोड़, दिपक पंवार, सुरज विश्वकर्मा, धीरज कुमार, दिपक सौलंकी, युवराज सिंह पंवार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Next Post

पुलिस विभाग द्वारा वृक्षासन योग के साथ पौधारोपण

Thu Jun 6 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित योग शिविर का आज समापन किया गया । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों एवं उनके परिवार जनों ने डीआरपी लाइन उज्जैन में […]