पुलिस विभाग द्वारा वृक्षासन योग के साथ पौधारोपण

उज्जैन, अग्निपथ। योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग उज्जैन द्वारा आयोजित योग शिविर का आज समापन किया गया । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । पुलिस अधिकारियों, पुलिस जवानों एवं उनके परिवार जनों ने डीआरपी लाइन उज्जैन में आयोजित 10 दिवसीय योग शिविर में नियमित योग साधना की ।

सूबेदार स्वाति कामले ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला उज्जैन के निर्देशन एवं रक्षित निरीक्षक महोदय के निर्देशो का पालन करते हुए 10 दिवसीय योग कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका आज दिनांक 06.06.2024 को समापन किया गया। पुलिस विभाग की और से नियुक्त कार्यक्रम संचालक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्कृष्ट योग कार्यो द्वारा देशभर में उज्जैन को गौरवान्वित करने वाले योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा बच्चों को योग के साथ वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए वृक्षासन योगासन के साथ वृक्षारोपण कराया गया एवं नियमित योग का अभ्यास करने के साथ साथ इन वृक्षों की देखभाल की शपथ भी दिलवाई गयी ।

वृक्षासन योग एक आसन है जो वृक्ष की शांत और स्थिर अवस्था को दर्शाता है।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, रक्षित केंद्र उज्जैन एवं बाबूलाल के द्वारा योगगुरु का डॉ.त्रिपाठी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सूबेदार स्वाति कामले द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

खंडेलवाल महिला मंडल ने पंचायत की नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को उपहार में दिये पौधे

उज्जैन, अग्निपथ। खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा पंचायत की नवीन कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह में सभी पदाधिकारियों का ‘वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ’ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उपहार में पौधा भेंटकर अभिनंदन किया। सभी पदाधिकारियों ने पौधा एवं वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।

संस्था अध्यक्ष उषा गुप्ता ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 50 पौधे लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा अगर प्रकृति को बचाना है तो हम सबको मिलकर वृक्ष जरुर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष उषा गुप्ता, सचिव उषा रावत, उपाध्यक्ष संध्या बेवाल, रेखा झालानी, सरोज जंगीनिया, सविता गुप्ता, उषा झालानी, बिंदु खंडेलवाल, किरण जंगीनिया, सुशीला खंडेलवाल, अलका दास, राधिका झालानी सहित महिला मंडल की सभी पदाधिकारी उपस्थित थीं।

Next Post

पुलिस एवं नगर ग्राम रक्षा समिति ने तालाब को साफ कर गहरा किया

Thu Jun 6 , 2024
आईजी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की उज्जैन, अग्निपथ। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उज्जैन पुलिस प्रशासन एवं पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के संयुक्त प्रयासों से पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह […]