आईजी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उज्जैन पुलिस प्रशासन एवं पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के संयुक्त प्रयासों से पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में नागझिरी पुलिस लाइन स्थित तालाब की श्रमदान के माध्यम से सफाई की जाकर भारी मात्रा में कचरा एवं गंदगी साफ की गई।
इस श्रमदान में पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के जिला रक्षा अधिकारी एवं पत्रकार एसएन शर्मा, नीलगंगा थाना संयोजक अशोक वर्मा, पुलिस थाना पवासा संयोजक मधु यादव, नानाखेड़ा थाना संयोजक तनुजा गांधी, माधव नगर पुलिस थाना संयोजक निर्मल पाटिल, चिमनगंज पुलिस थाना संयोजक राहुल श्रीवास्तव, महाकाल थाना संयोजक रविंद्र मालवीय एवं उनके लगभग 60 सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों के साथ तालाब की सफाई कर श्रमदान कर गंदगी एवं कचरा मिट्टी साफ की।
6 जून को पुलिस महानिरीक्षक संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस लाइन तालाब में दूसरे दिन स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के संयोजक एवं सदस्यों की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की सेवाएं सामाजिक क्षेत्र में भी अनुकरणीय है। श्रमदान के इस कार्यक्रम में सूबेदार स्वाति कामले एवं सूबेदार डॉक्टर धर्मेंद्र जाटव एवं श्री मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।