महाकालेश्वर मंदिर को ईसीजी मशीन दान में मिली

प्रबंध समिति ने सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर को दानदाता से एक ईसीजी मशीन मिली है। शुक्रवार को मंदिर समिति ने सीपीआर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्राथमिक उपचार केंद्र हेतु अशोक माचीवाल व खण्डेलवाल आनंद परिषद उज्जैन द्वारा एक ई.सी.जी. मशीन दान की गई। मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र परमार, दिलीप उपाध्याय (चमु गुरु), अशोक खंडेलवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्यरत सभी स्टाफ को डॉक्टर के पहुँचने के पूर्व आवश्यकता के अनुरूप व्यक्ति को सी.पी.आर. देकर किस प्रकार से उपचार किया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया। श्री महाकाल महालोक में स्थित मानसरोवर भवन, प्रथम तल प्रोटोकॉल ऑफिस के समीप में श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रबंध समिति द्वारा 10 बेड के चिकित्सालय का संचालन किया जाता है।

महाकाल मंदिर के विकास कार्यों के लिए 1 लाख की राशि दी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में राजस्थान के मकराना के जगदीश प्रसाद चोयाल द्वारा पुजारी विकास शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य हेतु रुपये 1 लाख 1 हजार की राशि का चेक दिया गया। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उमेश पंडया व कमल जोशी द्वारा दानदाता का सम्मान किया गया।

Next Post

बारिश से पूर्व शेष बचे नाले नालियों की सफाई शीघ्र पूर्ण करें- महापौर

Fri Jun 7 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। वर्षाकाल से पूर्व शहर के समस्त बड़े नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करें ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो, प्रत्येक वार्ड अन्तर्गत गली-मोहल्लों की नालियों को भी साफ करने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई […]