केसरिया पताकाये फहरायेगी, राजपूत सरदार साफा बांधकर तथा क्षत्राणियां राजपूती पोशाक में होंगी शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 30 वीं शौर्य यात्रा 9 जून रविवार की शाम 4 बजे महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू होगी।
शौर्य यात्रा चामुंडामाता चौराहा से देवासगेट, दौलतगंज ,कंण्ठाल ,क्षीरसागर, होते हुए सामाजिक न्याय परिसर पहुंचकर ,सामाजिक समरसता सम्मेलन के रूप में परिवर्तित होगी। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल करेंगे, अतिथि के रूप में शहीदों के माता-पिता को आमंत्रित किया है। उनका कार्यक्रम में सम्मान भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट तथा शहर अध्यक्ष अभिषेकसिंह बैस ने बताया कि सुविधा की दृष्टि से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसका दायित्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजावत , युवा बैंक के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, युवावींग के प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर, युवावीग के संभागीय अध्यक्ष-राजा ठाकुर, युवावीग के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह पडि़हार तथा सर्वश्री अनिलसिंह राजपूत, शंकरसिंह चौहान, आशीषसिंह तोमर, प्रदीपसिंह तोमर,राजेशसिंह दिखित, नितिनसिंह गौतम, कपिल सिंह सोलंकी एवं कोर कमेटी सदस्य सर्वश्री अर्जुनसिंह सिकरवार ,राजेंन्द्रसिंह राठौड़, द्रुपदसिंह पंवार ,राघवेंद्रसिंह भदोरिया, उदयसिंह जादौन, वीरेंन्द्रसिंह पवार, राजेंन्द्रसिंह चौहान सहित प्रमुख पदाधिकारी को दायित्व सोपा गया ।
क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 9 जून को निकालने वाली महाराणा प्रताप जयंती के लिए समाज के लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शौर्य यात्रा में पधार कर शौर्य यात्रा को सफल बनाने का निवेदन किया गया इसमें समाज की महिलाएं श्रीमती हेमंत कंवर राठौड़ अर्चना चंदेल मंजू तोमर रजनी सिकरवार अर्चना तोमर अपर्णा गहलोत नेहा चौहान आदि उपस्थित थीं। यह जानकारी शहर कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता गौड़ ने दी।