उज्जैन, अग्निपथ। बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार रात नारायणधाम मंदिर की दानपेटी तोडक़र राशि चोरी कर ली। सुबह पुजारी पूजा पाठ के लिये मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि कृष्ण-सुदामा नारायणाधाम मंदिर के पुजारी भवानी शंकर ने सुबह मंदिर का ताला टूटा और दानपेटी से राशि चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची। दानपेटी तोडऩे से पहले बदमाशों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा था। उसके बाद दानपेटी की साइड का हिस्सा तोडक़र उसमें से दानराशि चोरी की गई थी।
मंदिर में हुई चोरी की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गये थे। पुलिस ने मंदिर में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले तो कैमरे खराब होना सामने आए। उसमें एक सप्ताह का रिकार्ड नहीं था। पुजारी ने बताया कि 2 माह पहले भी मंदिर की दानपेटी बदमाशों ने तोड़ी थी और हजारों की राशि चोरी की गई थी। उससे पहले पिछले साल भी दो बार बदमाश मंदिर में चोरी को अंजाम दे चुके है। मामले में महिदपुर
टीआई राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि मंदिर में हो रही चोरी को लेकर आसपास के बदमाशों पर आशंका है। जिनकी मंदिर पर नजर बनी रहती है। मामले में पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में चोरी कर चुके बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की गई है। संभावना है कि जल्द चोरी करने वालो की जानकारी सामने आ सकती है।