ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ रोहित सक्सेना की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय 15वीं राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को झालरिया मठ में हुआ।
मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गगन कुरील ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पारस जैन रहे। विशेष अतिथि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष रोहित सक्सेना, दिग्विजय सिंह चौहान, उत्तराखंड सचिव संदीप सैनी, प्रमोद पांडे, पंकज शर्मा, दशरथ सिंह शेखावत, चंद्रशेखर कुमार, मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष इंटरनेशनल रेफरी गौतम लश्करी थे। स्पर्धा में विभिन्न राज्यों से 450 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे।
मुख्य अतिथि पारस जैन ने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है उन्होनें उपस्थित खिलाडियो को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाये देते हुये आयोजन समिति की सराहना की। अतिथियो का स्वागत मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम लश्करी, रितिक चंदेल, लक्ष्मण सिंह गुरु, मुंगेश खान, सोनू जाटव, अभिषेक शर्मा, विनोद कुशवाह, पलक लालावत ने किया। संचालन मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष गगन कुरील ने किया व आभार जिला उज्जैन ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतिक चंदेल ने माना।