शाजापुर, अग्निपथ। मोहन बड़ोदिया पुलिस ने एक आयशर वाहन को जब्त किया। जिसमें 18 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मवेशियों को मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
दरअसल एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के नेतृत्व मे अवैध गौवंश के परिवहन पर रोक लगाने व आरोपियो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के संबंध मे थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। 13 जून की रात में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महादेव पहाड़ी के पास ग्राम बाण्डाहेडी मे चार व्यक्ति एक आयशर गाडी मे अवैध रूप से गाय एवं बछड़ो को निर्दयता पूर्वक भरकर वध करने हेतु ले जा रहे है।
इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम धतरावदा के आगे महादेव पहाडी के कच्चे रास्ते पर एक आयसर वाहन को रोका ओर चेक किया तो उसमें 18 गाय व बछडे निर्दयता पुर्वक भरे हुए थे। जैसे ही पुलिस ने वाहन रोका वाहन मे बैठे चारों लोग भागने लगे जिनसे से दो व्यक्ति सुरेश पिता अमरसिंह बंजारा व अमरसिंह बंजारा निवासी ग्राम सुण्डी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।
वहीं व दो व्यक्ति सुभाष पिता नारायण बंजारा (29) निवासी ग्राम दुधपुरा व बाबुलाल पिता अमरसिंह बंजारा (36) निवासी ग्राम बाण्डाहेडी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 70 हजार रू. कीमत के इन 18 मवेशियों, एक तिरपाल व एक आयसर वाहन सहित कुल 12 लाख 73 हजार का माल जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 4, 6, 9 म.प्र. पशु क्रुरता अधि. 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधि. का कायम कर सभी गाय व बछडो को गौशाला छोडा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भरतसिंह किरार, एसआई केएन यादव, सउनि मेहमुद अली, सउनि सुभाष पटेल, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सितपारा, आरक्षक सुरेश राठौर, आरक्षक मुकेश दांगी, रामेश्वर दांगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।