ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस रोकी एम्बुलेंस
उज्जैन, अग्निपथ। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पति की मौत होने के बाद पत्नी उसे गांव लेकर वापस लौट रही थी। ग्रामीणों ने मौत पर संदेह जताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गांव आ रही एम्बुलेंस को रास्ते में रोक लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लेकर पहुंच गई। तीन दिन बाद पत्नी, उसके प्रेमी और दोस्त को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
झारडा थाना प्रभारी देवीलाल दसौरिया ने बताया कि 10-11 जून की रात ग्राम कानाखेड़ी में रहने वाले तोफान पिता रामसिंह (30) को पत्नी लाडकुंवर एक कार में डालकर 2 लोगों के साथ घर से निकल गई। उसने उज्जैन पहुंचकर पति को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया। जहां नशे की हालत में गिरना बताया। डॉक्टरों ने भर्ती किया, सुबह उसकी मौत हो गई। पत्नी लाडकुंवर ने किसी बात का संदेह नहीं जताया और पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से मना करते हुए शव को एम्बुलेंस से गांव लेकर रवाना हो गई। उसने घर वालों को तोफान की मौत होने की खबर दी। गांव में तोफान की मौत होने का पता चला तो ग्रामीणों ने संदेह जताया, दिन में उन्होने उसे बिल्कुल ठीक देखा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस एम्बुलेंस के गांव लौटने का इंतजार करने लगी।
जैसे ही एम्बुलेंस कानाखेड़ी पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल लेकर चलने के लिये कहा। जहां डॉक्टरों से परीक्षण कराया गया। तोफान के शरीर पर चोंट के निशान दिखाई दे रहे थे। उसे अंदरूनी चोंट थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिये बॉडी भेजी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया और पत्नी लाडकुंवर को हिरासत में ले लिया गया।
वह पूछताछ में टूट गई। उसने प्रेमी शंकरसिंह निवासी सादलपुर खेड़ा और उसके दोस्त जगदीश के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने शंकर और जगदीश को भी रात में हिरासत में ले लिया। शनिवार को मामले का खुलासा किया गया और तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।
प्रेमी को फोन कर बुलाया था घर
पुलिस हिरासत में आने के बाद शंकरसिंह ने बताया कि उसका लाडकुंवर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिनों पहले तोफान को पता चल गया था, जिसके बाद उसने विरोध करना शुरू कर दिया था। लाडकुंवर के साथ भी विवाद किया था। घटना वाली रात लाडकुंवर ने फोन किया तो वह जगदीश के साथ परिचित की कार से कानाखेड़ी पहुंचा। तोफान शराब पीता था, वह नशे में था, उसे कार में डालकर सूनसान क्षेत्र में ले गये, जहां लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया, वह मरने की हालत में पहुंच गया था, उसे आरडी गार्डी में भर्ती किया और लाडकुंवर को उसके साथ छोडक़र आ गये।