रतलाम में आधा दर्जन गुंडों ने की कपड़ा दुकान में घुसकर की तोडफ़ोड़ और मारपीट

तीन घायल,आरोपी फरार

रतलाम, अग्निपथ। शहर में गुंडों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आदतन अपराधी तत्व के गुंडे शहर की फिजा बिगाडऩे में लगे है। पुलिस ऐसे गुंडे तत्व पर अंकुश नहीं लगा प् रही है। जिसके कारण अपराधी आये दिन हफ्ता वसूली, मारपीट और तोडफ़ोड़ करके अपनी रंगदारी दिखते रहते है।

ऐसा ही एक मामला कल रात शनिवार को घटित हुआ। जहा अपराधी बेखौफ कपडा व्यापारी की दुकान में घुसकर हफ्ता वसूली की मांग करते हुए तोडफ़ोड़ करके मारपीट करने लगते है जिससे व्यापारी का भाई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार फरियादी अरविन्द सेवनिया निवासी कोठारी वास ने पुलिस को बताया की शनिवार रात पौने 9 बजे आरोपी गौरव मोदी निवासी राजबाग एवं अक्षय पडियार करीब आठ गुंडों को लेकर कोठारी वास स्थित कपडे की दुकान में घुसे और रूपये की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर लाठी और डंडे से दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे।

इसका विरोध किया तो गुंडों ने मारपीट दी। बीच बचाव करने आये कुछ लोगो पर भी गुंडों ने मारपीट शुरू के दी। आरोपियों ने मारपीट में भाई संजय सेवनिया को लोहे के पाइप से सिर में वार कर दिया तथा पडोसी रितेश और गजराज को हाथ व पैर में गंभीर चोट आई। मारपीट की खबर लगते ही बड़ी संख्या में रहवासी पहुंचे तो बदमाश दूकान में तोडफ़ोड़ कर घटना स्थल से भाग गए।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फरियादी अरविन्द ने बताया की आरोपी पिछले 14 दिन पूर्व भी मेरी दूकान पर आये और रंगदारी दिखते हुए तोडफ़ोड़ करने लगे थे। जिससे मेरे मुनीम घायल हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को देकर मामला दर्ज करवाया था।

Next Post

उज्जैन में एयरपोर्ट को मंजूरी

Sun Jun 16 , 2024
पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा देवस्थलों के प्रति हमारी आस्था को जोडऩे का संकल्प-मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन हेलीपैड से किया पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा संचालन का शुभारंभ उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल श्री महाकालेशर और ओंकारेश्वर […]