बोरिंग से भरकर पूरी करना पड़ी आपूर्ति, अमृत-2 योजना के तहत बदलेगी पाइप लाइन
उज्जैन, अग्निपथ। शहर की कई ऐसी कालोनियां हैं, जिनके नलों में आज भी पानी नहीं आ रहा है। हालांकि पीएचई विभाग अपने स्तर पर इस काम को निपटाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कार्य की गति धीमी होने के कारण फिलहाल भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। दक्षिण क्षेत्र की ऐसी ही दो कॉलोनियां हैं, जिनके घरों में पानी की समस्या बनी हुई है।
सोमवार को ईद की त्योहार मनाया गया। प्रतिवर्ष ईद के दिन पीएचई विभाग द्वारा भरपूर प्रेशर से जलप्रदाय किया जाता है। लेकिन नगरनिगम कालोनी और दुर्गा कॉलोनी के निवासियों के नलों में से एक बूंद भी नहीं टपकी। लिहाजा परेशान होकर उनको बोरिंग के सहारे अपने घरों की टंकियां भरना पड़ी। जानकारी में आया है कि पुराने समय की डली 3 इंची पाइप लाइन में से पेयजल प्रदाय करने में दिक्कत आ रही है।
कई पाइप लाइन जगह जगह से फूटी भी हुई है, जिसके चलते पेयजल प्रदाय में दिक्कत आ रही है। काफी समय से इस तरह की समस्या लोगों के सामने पैदा हो रही है, लेकिन पीएचई विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किये जाने से लोगों के पेयजल के लिये परेशान होना पड़ रहा है।
नगरनिगम के बोरिंग से भर रहे पानी
मरता क्या ना करता की तर्ज पर क्षेत्र के नागरिक नगरनिगम द्वारा लगाई गई बोरिंग से पानी भर रहे हैं। नगरनिगम कॉलोनी में 3 से 4 घंटे क्षेत्रवासियों को इस बोरिंग से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। लेकिन दूसरी अन्य कालोनियों में तो लोग परेशान होने पर मजबूर हैं।
पुरानी 3 इंची पाइप लाइन बदली जाएगी
पीएचई के उपयंत्री संतोष दायमा ने बताया कि नगरनिगम और दुर्गा कॉलोनी में पुराने समय की 3 इंच पाइप लाइन बिछी हुई है। कई जगहों से इसके फूटे होने के कारण भी ठीक तरह से पेयजल प्रदाय नहीं हो पा रहा है। अमृत-2 योजना के तहत इन पाइप लाइनों को बदला जाना है। यह काम शीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि क्षेत्र वासियों को पेयजल के परेशान न होना पड़े।