बोलेरो में हथियार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला

उज्जैन, अग्निपथ। तराना के ग्राम बागोदा में हथियारों से लेस होकर बोलेरो सवार बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी। डंडे से हमला किया। एक एएसआई को गंभीर चोट लगी है। दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले और बलवे का प्रकरण दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को तराना पुलिस ग्राम बागोदा में हथियार लेकर बोलेरो से आए बदमाशों की जानकारी मिलने पर पहुंची थी। पुलिस टीम में एएसआई आनंद सिंह झाला, छोटेलाल चौहान और दो आरक्षकों के साथ सैनिक शामिल थे। बोलेरो सवार लोगों से नाम पता पूछने का प्रयास किया गया और उन्हें गाड़ी से उतार कर तलाशी की बात कही।

इस दौरान बोलेरो से उतरे एक बदमाश ने एएसआई आनंद सिंह पर गोली चला दी। दो गोली करीब से निकल गई। पुलिस टीम ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो उन्होंने तलवार डंडों से हमला कर दिया। पुलिस पर हुए हमले की खबर मिलते ही थाने का बल मौके पर पहुंच गया।

हमले में एएसआई आनंद सिंह झाला सर में चोट लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सैनिक आनंदी और आरक्षक भूपेंद्र को भी चोट लगी थी। पुलिस ने कुछ बदमाशों को तत्काल हिरासत में लिया गोली चलाने वाला मौके से भाग निकला था। पुलिस ने डंडे चाकू तलवार जप्त किए हैं। हमला करने वालों ने एएसआई छोटेलाल चौहान को जाति सूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी दी थी।

15 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने छोटे लाल चौहान की शिकायत पर मामले में 12 से 15 बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के साथ बलवे और अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हमलावर ग्राम आंगरी से आए थे। बागोदा में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें गांव का सरपंच जीवन भी शामिल है। जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे।

मामले को लेकर तराना थाना प्रभारी रमेश कलतिया का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ आरोपी हिरासत में है जिनसे पूछताछ कर अन्य की गिर तारी का प्रयास किया जा रहा है। घायल एएसआईं को उपचार के लिए तराना से उज्जैन रेफर किया गया।

Next Post

नगर निगम कालोनी के कई घरों में ईद के दिन भी नहीं आया नलों से पानी

Mon Jun 17 , 2024
बोरिंग से भरकर पूरी करना पड़ी आपूर्ति, अमृत-2 योजना के तहत बदलेगी पाइप लाइन उज्जैन, अग्निपथ। शहर की कई ऐसी कालोनियां हैं, जिनके नलों में आज भी पानी नहीं आ रहा है। हालांकि पीएचई विभाग अपने स्तर पर इस काम को निपटाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कार्य की […]