दोस्तों के साथ आया नाबालिगशिप्रा नदी में डूबा

डूबा

उज्जैन, अग्निपथ। दोस्तों के साथ शिप्रा नदी में नहाने आए छात्र की डूबने से मौत हो गई। दो घंटे तक उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। अंधेरा ढलने के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़ गए थे। पुलिस ने समझाइश के बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि नानाखेड़ा जवाहर नगर में रहने वाला प्रणय पिता अनिलराव बोरकर (16 वर्ष) रविवार दोपहर शिप्रा नदी गऊघाट पर तीन दोस्तो के साथ नहाने के लिए पहुंचा था। शाम 4.30 बजे के लगभग नहाते समय प्रणय गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे डूबता देखा तो शोर मचाया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंच गए।

परिजन भी प्रणय के डूबने की जानकारी मिलने पर गऊघाट पहुंच गए थे। पुलिस ने कुछ देर गोताखोरों से तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड की एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। करीब दो घंटे की सर्चिग के बाद देर शाम 7.30 बजे के लगभग प्रणय को बाहर निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया जहां परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात को लेकर अड़ गए। बमुश्किल पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा। रात में ही मर्ग कायम कर लिया गया था। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि प्रणय कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर चुका था और 11वीं का अध्ययन शुरू किया था।

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने पर वह दोस्तों के साथ गऊघाट शिप्रा नदी नहाने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि उसे तैरना आता था। प्रणय परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है।

शिप्रा में बालिका को डूबने से एसडीआरएफ जवान ने बचाया

भीलवाड़ा से महाकाल दर्शन के लिए आया था परिवार, नदी पर नहाने गए थे

उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा से महाकाल दर्शन को आए परिवार के सदस्य शिप्रा नदी पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। आवाज सुनकर मौके पर मौजूद एसडीईआरएफ जवान ने बालिका को डुबने से बचाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।

महाकाल दर्शन के साथ ही शिप्रा नदी पर बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे है। रामघाट चौकी पर होमगार्ड तैराक दल प्रभारी ईश्वरलाल चौधरी ने बताया सोमवार को राजस्थान के भीलवाड़ा से महाकाल दर्शन को आए परिवार के सदस्य शिप्रा नदी पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान बालिका भावना पिता प्रभात मालवीय उम्र 14 वर्ष गुरूनानक घाट पर नहाने उतरी थी। इसी दौरान पानी में पैर फिसलने से गहरे पानी चली गई।

शोर मचाने पर घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान जितेंद्र चंदेल ने पानी में कूदकर बालिका को गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया। चौधरी ने बताया कि घाट पर लगातार सूचना देने और जवानों द्वारा समझाईश देने के बाद भी यात्री गहरे पानी की ओर चले जाते है। पानी गहरा होने के कारण डूबने की घटना सामने आती है।

Next Post

बोलेरो में हथियार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला

Mon Jun 17 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। तराना के ग्राम बागोदा में हथियारों से लेस होकर बोलेरो सवार बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी। डंडे से हमला किया। एक एएसआई को गंभीर चोट लगी है। दो से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस […]