फायरिंग करते हुए बदमाश अंधेरे में फरार हो गए
धार, अग्निपथ। चोरों को पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर अज्ञात चोरों ने भागते हुए बारह बोर कट्टे से फायर कर दिया। फायरिंग में पुलिस वाहन के चालक को कोहनी, छाती में छर्रे लगने से वह घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। फायरिंग करते हुए बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नही आए और फरार हो गए। डेहरी चौकी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
डेहरी चौकी प्रभारी जगदीश चौहान ने बताया की रविवार रात में संदीप पिता मिठू सिंह खरात हाल मुकाम डेहरी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर में चोर घुसे हुए हैं और गहनें चोरी कर भागने वाले हैं। मौके पर तत्काल पुलिस आ जाएगी तो चोर पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर रात गश्त पर मौजूद प्रधान आरक्षक माल सिंह, सैनिक कालू तत्काल पुलिस वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घर में घुसे बदमाशों को पकडऩे के लिए घेराबंदी करने लगे।
तभी भागते हुए बदमाशों ने 12 बोर की बंदूकों से पुलिस वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में बचाव करते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में प्राइवेट वाहन चालक राजू पिता सारठिया 28 वर्ष निवासी डेहरीपुरा को कोहनी में और छाती में 12 बोर बंदूक के छर्रे लगे। फायरिंग करते हुए बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल ड्राइवर को बाग अस्पताल में उपचार कराने के बाद बड़वानी रेफर किया गया है।
पुलिस जुटी जांच में
चौकी प्रभारी चौहान ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है। फरियादी संदीप पिता मिठू सिंह की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 380, 457 में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।