पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही ,पीएचई ईई निलंबित

निलंबित, suspend, निलंबन

उज्जैन, अग्निपथ। पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता ने पीएचई कार्यपालन यंत्री बीआर उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

जारी आदेशानुसार कलेक्टर जिला उज्जैन द्वारा श्री उईके के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव प्रेषित कर अवगत कराया गया कि उन्होंने अन्तर्विभागीय समन्वय बैठकों के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उज्जैन से संबंधित सी. एम. हेल्पलाईन शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने के लिए कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री उइके को निर्देशित किया गया था। निर्देशों के बावजूद श्री उईके द्वारा पदीय कर्तव्यों / दायित्वों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन नहीं किया गया।

गर्मी के माह में भी श्री उईके के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शिकायतों का त्वरित निराकरण न करने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की समस्याए निर्मित हुई है। दो माह में सी. एम. हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण न्यूनतम प्रदर्शित होने से आमजन में विभाग की छबि धूमिल होना परिलक्षित हुआ है।

इससे स्पष्ट है कि उईके, द्वारा ग्रामीणजन द्वारा पेयजल के संबंध में की गई शिकायतों एवं सी. एम. हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं ली गई है, और न ही इनके द्वारा शिकायतों के निराकरण में कोई सार्थक प्रयास किये गये।

उक्त गंभीर कृत्य के लिये संभागायुक्त उज्जैन ने श्री उइके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Next Post

केडी गेट चौड़ीकरण अधर में: श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिरों का मामला उठेगा टीएल बैठक में

Tue Jun 18 , 2024
नगर निगम की आज होने वाली बैठक में भी एसडीएम को कराया जायेगा अवगत उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण अब अधर में पड़ गया है। श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिर के अतिक्रमण नहीं टूटने के कारण काम कई दिनो से रुका पड़ा हुआ है। मामला धार्मिक आस्था […]