केडी गेट चौड़ीकरण अधर में: श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिरों का मामला उठेगा टीएल बैठक में

नगर निगम की आज होने वाली बैठक में भी एसडीएम को कराया जायेगा अवगत

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण अब अधर में पड़ गया है। श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिर के अतिक्रमण नहीं टूटने के कारण काम कई दिनो से रुका पड़ा हुआ है। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी मामले को लेकर तेजी नहीं दिखा रहे हैँ। नगरनिगम के अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैें क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी आगे नहीं बढ़ रहे हैं।

नगरनिगम की आज होने वाली समीक्षा बैठक में इस मामले के पुरजोर तरीके से उठने की संभावना निगम अधिकारी व्यक्त कर रहे हैं।
विगत 15 दिन से केडी चौड़ीकरण का कार्य श्वेताम्बर और दिगम्बर जैन मंदिरों के कारण अटका पड़ा हुआ है। इस मार्ग की ना तो नालियां बन पा रही हैँ और ना ही सेंट्रल लाइटिंग का काम आगे बढ़ रहा है। दोनों ही मंदिरों से जुड़े समाजजन बाधक बन रहे हिस्से को हटाने के लिये तैयार नहीं हैं।

कलेक्टर नीरजसिंह द्वारा निगम अधिकारियों को 15 जून तक कार्य पूर्ण करने की डेड लाइन भी समाप्त हो गई है। ऐसे में कार्य पूर्ण रूप से रुका पड़ा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इस मामले धीरे धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। आग निगम अधिकारियों की एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग के साथ समीक्षा बैठक होने वाली है। इसमें निगम अधिकारी मार्ग चौड़ीकरण में आ रही बाधा से अवगत करायेंगे। वहीं पिछली टीएल बैठक किसी कारणवश टल गई थी। लेकिन जानकारी में आया है कि अगले सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह के साथ होने वाली बैठक में इस मामले के निराकरण के लिये पहल होने की पूर्ण संभावना है।

बारिश आ गई तो हो जायेंगे हाल बेहाल

इस मार्ग की नालियां पूर्ण तरीके से नहीं बन पाई हैं। दोनों ही मंदिरों के कारण बारिश का पानी नालियों में आगे नहीं बढ़ पायेगा लिहाजा पानी सडक़ पर भरकर आवागमन प्रभावित तो करेगा ही साथ ही यहां के लोगों की जिंदगी को नर्क बनाने से भी पीछे नहीं हटेगा। जानकारी के अनुसार मानसून का आगमन 24-25 जून तक होने की पूर्ण संभावनाएं मौसम विज्ञानी व्यक्त कर रहे हैं। इन दो दिनों का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में यदि बारिश होती है तो यहां के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं पाटीदार धर्मशाला संचालकों के स्टे ले आने के कारण यह काम भी अटका पड़ा हुआ है।

Next Post

तीन दिन से पारा 38 डिग्री पार, गर्मी उमस से बेहाल

Tue Jun 18 , 2024
आर्द्रता का प्रतिशत बढऩे से कूलर भी हो रहे फेल उज्जैन अग्निपथ। भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हो रही है, लेकिन उज्जैन सहित पूरा मालवांचल गर्मी और उमस से बेहाल हो रहा है। मौसम विभाग की फोरकास्टिंग भी सटीक साबित नहीं हो रही है। अब शहर के लोगों को […]