पशु चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़े गये

चोरी गये 75 हजार के चार बकरा-बकरी बरामद पहले से हैं करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध

उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल पुलिस ने पशुओं को चुराने वाले बदमाशों की गैंग को पकड़ लिया है। इनके पास से 75 हजार रुपए की कीमत के चार बकरा-बकरी भी पुलिस ने बरामद किये हैें जो इन्होंने उन्हेल से चुराये थे।

उन्हेल के राजाराम ने 17 जून को उन्हेल थाने मेें रिपोर्ट लिखवाई थी कि दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खेत पर बने बाड़े से उसका एक बकरा व तीन बकरियों को कोई चुरा ले गया है। इस मामले की जांच में पुलिस ने आरोपी नानालाल निवासी धमाना और लक्ष्मण निवासी पासलोद को पकड़ा और इसके बाद से चारों बकरा-बकरी भी बरामद हुये हैं।

आरोपी नानालाल के खिलाफ पहले से 7 और लक्ष्मण के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं। सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय मेें पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी राम सिंह भामोर, एएसआई राकेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक रामेश्वर पटेल, आरक्षक देवेंद्र की मुख्य भूमिका रही।

Next Post

शासकीय स्कूल में बन रहा था मांसाहार प्रवेशोत्सव में आए बच्चे भी घर लौटे

Tue Jun 18 , 2024
शिक्षिका ने कहा सरपंच ने यहां कुछ लोगों को ठहराया, सरपंच ने झाड़ा पल्ला शाजापुर, अग्निपथ। जिले के ग्राम जादमी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नॉनवेज पार्टी का मामला सामने आया है। जहां सरपंच द्वारा कुछ लोगों को वहां निर्माण कार्य के लिए रूकवाया था। जहां ये लोग काम पूरा […]