कार्रवाई के विरोध में दुकानें बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी

समय सीमा पूरी होने पर प्रशासनिक अमला पहुंचा था माधव रजत जयंती वाचनालय की भूमि पर कब्जा लेने विरोध के चलते तीन दिन का और दिया समय

शाजापुर, अग्निपथ। माधव रजत जयंती वाचनालय की शासकीय भूमि पर बनाई गई दुकानों को खाली करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस की समय-सीमा पूरी होने के बाद मंगलवार सुबह प्रशासनिक अमला यहां पर दुकानें खाली करवाने के लिए पहुंचा, लेकिन यहां पर व्यापारियों ने पहले ही एकत्रित होकर विरोध प्रारंभ कर दिया।

व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि ये उनकी जगह है इसके दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए उन्हें 7 दिन का समय दिया जाए। मौके पर पहुंची एसडीएम मनीषा वास्कले ने व्यापारियों को 3 दिन का समय दिया। वहीं इसका पंचनामा तैयार करवाकर दुकानों पर लगा दिया। ऐसे में व्यापारियों जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। वहीं सराफा बाजार को बंद करवा दिया।

सराफा बाजार में स्थित माधव रजत जयंती वाचनालय का पंजीयन निरस्त होने के बाद इसकी समस्त चल-अचल संपत्ति पर कब्जा लेने के लिए कलेक्टर न्यायालय ने आदेश जारी किए थे। इसके पालन में 10 दिन पहले राजस्व विभाग ने वाचनालय के भवन के प्रथम और द्वितीय तल पर कब्जा ले लिया। इसके बाद भूतल पर बनी हुई 14 दुकानों पर कब्जा लेने के लिए तहसील कार्यालय से सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए। इसमें तीन दिन का समय दिया गया।

समय-सीमा सोमवार को पूरी होने के बाद यहां पर राजस्व अमला पहुंचा तो व्यापारियों ने विरोध जताना प्रारंभ कर दिया। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने एसडीएम वास्कले के साथ बहस भी की। व्यापारियों ने कार्रवाई के लिए 7 दिन का समय देने की मांग की। इस पर एसडीएम ने सभी को 3 दिन का समय दिया, लेकिन व्यापारियों ने इस बात को लेकर विरोध जताया और नारेबाजी प्रारंभ कर दी।

समझाइश के बाद भी व्यापारी नहीं माने और आजाद चौक में पहुंचकर दुकानें बंद करवाने लगे। एसडीएम के निर्देश पर समस्त दुकानों पर पंचनामा चस्पा करके तीन दिन का समय दिया गया। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाने की बात कही गई। इधर व्यापारियों ने विरोध स्वरूप सराफा बाजार में धरना देना प्रारंभ कर दिया। दोपहर के समय सभी व्यापारी यहां से चले गए। शाम को फिर लौटकर धरना स्थल पर बैठ गए।

Next Post

टोलकर्मी के साथ लूट की वारदात, बदमाशों ने चाकू से हमला कर किया घायल

Tue Jun 18 , 2024
नलखेड़ा, अग्निपथ। आगर मालवा जिले के आमला नलखेड़ा मार्ग पर एक टोलकर्मी से चाकू मारकर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशो द्वारा टोलकर्मी श्याम सिंह पर चाकू से हमला कर टोलकर्मी को घायल कर दिया और रुपए छीन कर फरार हो गए। टोलकर्मी श्यामसिंह टोल प्लाजा पर जमा […]