दो बाइक चोर गिरफ्तार, 5 मोटर साइकिलें बरामद

आलोट, अग्निपथ। आलोट पुलिस ने हाल ही में को मोटर सायकल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 5 मोटर साइकिलें बरामद की हैं।

दरअसल आलोट रेलवे स्टेशन के सामने से 26 मई को बरखेड़ा निवासी आदम पिता फरीद मंसुरी (52) की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल (एमपी 43-ईडी 3047) चोरी होने की रिपोर्ट की थी। वहीं 2 जून को भी रेलवे स्टेशन के सामने से ही फरियादी नेपालसिंह सोंधिय राजपूत (42) निवासी सेदरा थाना उन्हेल जिला झालावाड की मोटरसाइकिल (आरजे 17-एसपी 9026) चोरी होने की रिपोर्ट आलोट थाने में दर्ज कराई थी।

उक्त अपराध मे चोरी गई मोटर सायकलो की तलाश व आरोपियो गिरफ्तारी हेतु रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया। इसके बाद आलोट पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

बाद मुखबीर से प्राप्त सूचना पर 18 जून को आरोपी शंकर सिंह पिता मानसिंह सोंधिया राजपूत (26 साल) निवासी चौहानों का खेडा थाना बड़ौद जिला आगर हाल मुकाम पुलिया के नीचे बोरखेडा थाना बोरखडा कोटा राजस्थान व बबलू सिंह पिता मोहन सिंह झाला (25 साल) निवासी कोकडाखान थाना मोडक जिला कोटा राजस्थान को वापस आलोट मोटर सायकल चोरी आते समय नाकाबंदी के दौरान उन्हेल नागेश्वर रोड खेडापति हनुमान मंदिर के सामने से पकड़ा।

आरोपियो के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल को जब्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करते आलोट रेल्वे स्टेशन से एक अन्य मोटर सायकल व कोटा तरफ से तीन मोटर सायकल चोरी कर लाना बताया। जिस पर आरोपियों की निशादेही में चार और मोटर सायकलों को जब्त किया गया। बाद आरोपियों का पीआर लिया जाकर अन्य चोरी के अपराधों में पूछताछ की जा रही है। आरोपियो से अभी तक कुल 5 चोरी की मोटर सायकल किमती करीब 3.5 लाख रुपये को जप्त किया जा चुका है। उक्त दोनो आरोपियो से थाना बोरखेडा कोटा राजस्थान में बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

इनका योगदान

चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गाडरिया, थाना प्रभारी आलोट, उनि मनोज पाटीदार, सायबर सेल टीम प्रभारी उनि अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित भावसार, कोदर सिंह चारेल, मनमोहन शर्मा, आरक्षक धीरज सिंह, आदिल खान, शुभम सिंह, रौनक पोरवाल, थामस थाभर, कमल सिंह, आर चालक धर्मेन्द्र, सायबर आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया, राहुल पाटीदार की मुख्य भूमिका रही है।

Next Post

सपनों की मेडीसिटी 570 करोड़ की लागत से 67177 स्क्वेयर मीटर भूमि पर उज्जैन में लेगी आकार

Tue Jun 18 , 2024
उज्जैन, (अर्जुनसिंह चंदेल) अग्निपथ। यदि बाबा महाकाल की बरसती हुयी कृपा लगातार रही तो सौगातों की माला में एक मोती और जुडऩे जा रहा है। वह है उज्जैन की धरा पर सपनों से उतरकर 67177.86 स्क्वेयर मीटर भूमि पर बनने वाली मेडीसिटी। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी जाने […]