सांसद, विधायक, संभागायुक्त और कलेक्टर लेंगे उज्जैन के स्कूलों में क्लास

स्कूल चलें हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट करने जाएंगे अतिथि

उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे दिन 20 जून को आयोजित भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत सांसद, विधायक, संभागायुक्त और कलेक्टर स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों की क्लास लेंगे। आयोजन का उद्देश्य है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरित करना है।

एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे दिवस 20 जून को भविष्य से भेंट के तहत 104 जिला एवम विकासखंड अधिकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने जाएंगे। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया नूतन इंदिरानगर, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा महाराजवाड़ा क्र. 2 व हायर सेकेंडरी स्कूल कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल व संभाग आयुक्त संजय गुप्ता सीएम राईज जालसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह उत्कृष्ट माधवनगर हायर सेकेंडरी स्कूल, एसपी प्रदीप शर्मा ज्ञानोदय लालपुर, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा सीएम राईज माधवगंज हायर सेकेंडरी स्कूल जाएंगे।

इस तरह जिले के 1783 विद्यालयों में अधिकारी पहुंचेगें। वहीं विधानसभा के उत्कृष्ट विद्यालयों में संबंधित क्षेत्र के विधायक जाएंगे। तिवारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य है कि स्कूल खुलने के बाद जनप्रतिनिधि, पूर्व छात्र, अधिकारी स्कूल पहुंचकर बच्चों के बीच चर्चा कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ ही पढ़ाई का महत्व भी समझाएंगे।

इस प्रयास से शिक्षा के महत्व को व्यापक स्तर पर पहचान मिलेगी और उज्जैन जिले में शैक्षिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी। स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे दिन भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी जीवाजीगंज हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचने का कार्यक्रम भी संभावित था। हालांकि बुधवार तक अधिकारिक स्तर पर मुख्यमंत्री के आने की सूचना नही मिली थी।

Next Post

मंदिर कर्मचारी ने स्वयं के खर्च पर महाकाल में बोरिंग कराये

Wed Jun 19 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति में सेवा देने वाले एक कर्मचारी ने अन्य दानदाताओं से प्रेेरित होकर खुद के खर्च पर मंदिर परिसर में दो बोरिंग करवाये हैं। भगवान महाकाल के आशीर्वाद से दोनों में भरपूर पानी निकला है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा […]