धार, अग्निपथ। आबकारी विभाग ने एक ही दिन में जिले के तीन स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब जब्त की। अबकारी विभाग ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें से दो आरोपियों के घर पर दबिश दी गई थी, जबकि एक को बाइक पर अवैध तौर पर शराब ले जाते गिरफ्तार किया है।
दरअसल मप्र के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने 14 जून को ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में अवैध शराब पर कठोर कार्रवाई के संबंध में निर्देशों दिए थे। इसके बाद इंदौर आबकारी उपायुक्त मुकेश नेमा तथा धार के सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर द्वारा विचार उपरांत तैयार की गई गोपनीय रणनीति के आधार पर धार जिले में मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
19 जून को विभिन्न टीमें बनाकर वृत्त धरमपुरी, वृत धार तथा वृत कुक्षी में प्रभावी व बड़ी कार्यवाही की गईं। जिसके तहत ग्राम करौंदिया में जीवन पिता गिरधारी बारिया जाति भील थाना नालछा रहवासी मकान पर दबिश दी गई। जहां पर 30 पेटी बोल्ट कैन बियर, 36 पेटी रॉयल स्पेशल व्हिस्की तथा 6 पेटी देसी मदिरा प्लेन की कुल 725 बल्क लीटर मात्रा बरामद की गई।
जप्त शराब की कुल अनुमानित कीमत रुपये 2 लाख 96 हजार रुपए है। बाद में आरोपी जीवन के घर के पीछे दिलीप पिता बंसीलाल के रहवासी मकान से एक पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की बरामद कर धारा 34(1) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।
दूसरे मामले में ग्राम बादरा में राजमल पिता हरजिया ठाकुर (48) के मकान पर दबिश दी गई। जहां तलाशी लेने पर गत्ते की 12 पेटियों में बोल्ट कैन बियर तथा 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मदिरा 171.0 बल्क लीटर बरामद कर जप्त की गई। जब्त शराब की कीमत 48 हजार रुपए।
वहीं, ढोलिया में जोबट फाटा पर मोटरसाइकिल (एमपी 09 सी के 3153) से परिवहन की जा रही 2 पेटी गोवा व्हिस्की तथा 05 माउंट कैन बियर की कुल 78 बल्क लीटर मात्रा जप्त कर मौके से फरार आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। तीनों कार्यवाहियों में भारी मात्रा में कुल 974 बल्क लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब और मोटर साइकिल पकड़ी गई है।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस राय, नानूराम अलावा के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, जया मुजाल्दे, प्रीति नारगावे, वर्षा राजपूत एवं आबकारी आरक्षक अलप सिंह, राजेन्द्र पंवार, ईश्वरलाल धिंगान,आशीष माली के द्वारा की गई ।