ढाई लाख से ज्यादा का सामान जब्त
धार, अग्निपथ। मनावर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 9 अवैध देशी हथियार जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मनावर थाना प्रभारी उप निरीक्षक राहुल चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर में पप्पूसिंह सिकलीगर अपने मकान के पीछे बनी टापरी में अवैध फायर आम्र्स बनाने एवं तस्करी के कार्य में संलिप्त है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अंकित सोनी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना मनावर चौहान व चौकी प्रभारी बाकानेर उनि अश्विन चौहान द्वारा आरोपी पप्पूसिंह के मकान के पीछे बनी टापरी से 4 अवैध आग्नेय शस्त्र 12 बोर देशी कट्टे, 5 देशी पिस्टल, 2 बारह बोर जिन्दा कारतूस व 1 अधबनी देशी पिस्टल, कट्टे बनाने के उपकरण सहित आरोपी पप्पु सिकलीगर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त सामान
- 4 अवैध बारह बोर देशी कट्टे कुल कीमती 2 लाख 36 हजार रुपये
- 5 अवैध देशी पिस्टल कुल कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए
- 1 अधबनी देशी पिस्टल कीमत 15 हजार रुपए
- 2 बारह बोर जिन्दा कारतूस कीमत 1000 रुपए
- अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण कुल कीमत 50 हजार रुपए
आरोपियों को गिरफ्तार करने में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अंकित सोनी (आईपीएस), थाना प्रभारी मनावर उपनिरीक्षक उनि राहुल चौहान, चौकी प्रभारी बाकानेर उनि अश्विन चौहान, सहायक उप निरीक्षक राजेश हाड़ा, प्रआऱ 949 धीरज ठाकुर, जितेन्द्र, सुरेश भौसले, अजय, राकेश, सुनिल, निहालसिंह, नाहर, लखन, पवन का सराहनीय योगदान रहा।