ट्रेनों में मिली टुकड़े-टुकड़े लाश का खुलासा : अस्मत बचाने में मारी गई, सी केबिन आउटर से ट्रेनों में रखे थे लाश से भरे बेग

पति से झगडक़र उज्जैन आई रतलाम की मीरा बेन मथुरा जाना चाहती थी, लेकिन बदमाश के बहकावे में आ गयी

उज्जैन, अग्निपथ। रतलाम मंडल की दो ट्रेनों में पिछले दिनों मिली रतलाम की मीराबेन की लाश के मामले में इंदौर जीआरपी ने मामले का खुलासा कर दिया है। मीरा बेन के साथ उज्जैन में वारदात हुई थी। अस्मत बचाने के प्रयास में मीरा बेन को अपनी जान गंवाना पड़ी।

नागदा-इंदौर में 8 जून और इंदौर-प्रयागराज योगनगरी एक्सप्रेस ट्रेनों में से महिला के शव के अलग-अलग टुकड़ों को इंदौर और प्रयागराज जीआरपी ने बरामद किया था। महिला के हाथ पर मीरा बेन और गोपाल भाई गुदा था जिसके आधार पर पुलिस ने लाश की शिनाख्त की थी। अब उज्जैन से उसके हत्यारे की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला रतलाम के पास मऊ गांव की रहने वाली मीरा बेन थी। जबकि हत्यारा उज्जैन का रहने वाला है। खास बात यह है कि हत्याकांड का खुलासा करने में आरोपी की दिव्यांग (मूक बधिर) पत्नी ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस को उसी ने बताया कि उसके पति ने कैसे महिला का गला दबाया, फिर चाकू से शव के टुकड़े किए। आरोपी कमलेश पिता रामप्रसाद पटेल जाति कुर्मी मूलरूप से यूपी के ललितपुर का है और पिछले 2004 के सिंहस्थ में उज्जैन आया था। तभी से वो यहां रह रहा है। कमलेश केटरिंग का काम करता है और ऑफ सीजन में ट्रेनों में भी सामान बेचता है।

23 जून रविवार को जीआरपी एसपी संतोष कोरी ने ने बताया कि गुरुवार 6 जून को मृतक महिला मीरा बेन रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र से लापता हुई थी। वह पति से विवाद के बाद कपड़े लेकर घर से निकल गई थी। उसने पति और बेटियों से कहा था कि वह उज्जैन और वहां से मथुरा जाएगी। महिला बस से उज्जैन आई और उज्जैन में प्लेटफॉर्म 1 पर बाहर बैठी थी। आरोपी कमलेश उसे वहां मिला।

कमलेश ने अकेली महिला को देखकर उससे सहानुभूतिपूर्वक बातचीत शुरू की। कुछ देर में ही मीरा बेन ने कमलेश को अपना दु:ख बताया कि वह पति से विवाद कर घर से आई है और मथुरा जाना चाहती है। आरोपी ने उसे बहलाते हुए कहा कि मथुरा की ट्रेन निकल चुकी है। तुम मेरे घर चलो वहां खाना खा लेना। कल में तुम्हे दूसरी ट्रेन में बैठा दूंगा।

अगले दिन सुबह आरोपी ने नशे की गोलियां दी

एसपी श्री कोरी ने बताया कि कमलेश का घर रेलवे ट्रैक के किनारे हीरा मिल की चाल के आगे बनी बस्ती में है जो कि रेलवे पटरियों के किनारे ही है। यह उज्जैन का सी कैबिन आउटर भी है। कमलेश यहां अपनी मूकबधिर पत्नी के साथ रहता है। पत्नी भीख मांगती है। कमलेश ने महिला को रातभर अपने घर में रखा। शुक्रवार 7 जून की सुबह खाने में मीरा बेन को नशे की गोलियां दे दी। इसके बाद वह मीरा बेन से जबरदस्ती करने लगा। लेकिन मीरा बेन पूरी तरह बेहोश नहीं हुई थी, इसलिए उसने कमलेश का विरोध किया।

इसके चलते दोनों में हाथापाई हुई। तब कमलेश ने लोहे के टुकड़े से मीरा बेन के सिर पर वार किया। जिससे वह बेहोश हो गई। इससे आरोपी घबरा गया और उसने मीरा बेन का गला फंदा बनाकर घोट दिया। बाद में बाजार से छुरा लाकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस और आटे की खाली बोरी में भर दिये।

आउटर से दो ट्रेनों में चढ़ाए शव के बेग

सुबह 10 बजे जब इंदौर-महू डेमू ट्रेन सी केबिन के यहां रुकी तो कमलेश ने बैग में रखे शव के टुकड़ों के दो बेग को ट्रेन में चढ़ा दिया। इस बीच ट्रेन चल दी। लेकिन एक बैग और एक बोरी छूट गयी। कमलेश ने वह बेग और बोरी योग नगरी एक्सप्रेस में सी केबिन आउटर से चढ़ा दिए। वहां से लौटकर वह नहाया, कपड़े साफ किये और अपने कामकाज में लग गया।

मोबाइल ने दिया सुराग.. और पकड़ा गया आरोपी

एसपी संतोष कोरी के मुताबिक मृतका मीरा बेन घर से निकलते वक्त अपने पिता का मोबाइल ले गये थी। जो की डिस्चार्ज हो गया था। बाद में आरोपी कमलेश ने उस मोबाइल की सिम फेंक दी और मोबाइल चार्ज कर अपनी सिम डाल कर चालू कर दिया। इसी बीच जीआरपी की जांच टीम पीएसटीएन (पब्लिक स्चीच्ड टेलीफोन नेटवर्क) का डाटा भी खंगाल रही थी। जैसे ही मोबाइल से सुराग मिला पुलिस ने तुरंत नंबर ट्रेक कर आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया। वहां से मीरा बेन की घड़ी व अन्य सामान भी मिला है।

मूक बधिर पत्नी बनी पुलिस की मददगार

कमलेश की पत्नी मूक बधिर है। घटना के वक्त वो घर पर नहीं थी, लेकिन उसे पूरे मामले की जानकारी थी। एसपी संतोष कोरी ने बताया कि एक संस्था की मदद से मूक बधिर पत्नी द्वारा इशारों में बताई गई बातों को समझा गया और उसकी मदद से ही पति द्वारा अंजाम दिया गया घटनाक्रम सामने आया है।

Next Post

महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर जमकर लेनदेन

Sun Jun 23 , 2024
एक सुपरवाइजर व दो कर्मचारियों को बाहर किया, एक शिकायत महाकाल थाने पहुंची उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम पर सुरक्षा गार्डों द्वारा रुपए का लेनदेन लगातार जारी है। रविवार को ही ऐसे तीन मामले सामने आये हैं। जिसमें जांच के बाद एक सुपरवाइजर और दो सुरक्षाकर्मियों […]

Breaking News