दिन में तेज धूप के कारण उमस बढ़ी, बैचेनी-घबराहट की स्थिति

पश्चिमी मप्र में मानसून कर चुका प्रवेश, रात में बरस रहा पानी

उज्जैन, अग्निपथ। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है। लेकिन रात में बारिश होने और दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। मानसून की बारिश का दिन में भी होने का इंतजार है, क्योंकि आसमान में बादलों का जमावड़ा कम होगा। जिससे उमस से राहत मिलेगी।

विगत तीन दिन से तापमान 36 और 37 डिग्री के बीच चल रहा है। रात का पारा भी 25 और 26 डिग्री के बीच झूल रहा है। लेकिन इतना कम तापमान होने के बाद भी गर्मी और उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन बारिश हो भी रही है तो रात में। दिन में बारिश नहीं होने और बादलों का जमावड़ा नहीं होने से दिन में तेज धूप खिल रही है। साथ ही वातावरण में नमी होने के कारण उमस का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को दिन का तापमान 36.7 डिग्री रिकार्ड किया गया था। रविवार को कम होकर 36 डिग्री पर आ गया था। सोमवार को पारा 36.2 डिग्री पर पहुंच गया था। वहीं तीन दिन से रात का पारा कमोबेश 26, 24.2 और 24.5 डिग्री पर रिकार्ड किया गया।

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया, मानसून की एंट्री हो चुकी है। अब केवल इसके बरसने का इंतजार किया जा रहा है। सोमवार की रात का बारिश की पूरी संभावना बन रही है। ज्ञात रहे कि रविवार की रात को भी बारिश होती रही। लेकिन उमस और गर्मी से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पाया है।

Next Post

छात्र-छात्राओं के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद हॉस्टल तक पहुंचा

Mon Jun 24 , 2024
लडक़ों ने गल्र्स हॉस्टल पहुंचकर आग लगाने की धमकी दी उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के सालिगराम छात्रावास के छात्रों द्वारा सोमवार को विद्योत्तमा छात्रावास की छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है। छात्राओं का कहना है कि बदमाश किस्म के छात्रों ने गल्र्स हॉस्टल के गेट पर आकर छात्राओं […]