जिले का विजन डॉक्यूमेंट बनाने की तैयारी शुरू

गोवंश खुला छोडऩे वाले पशुपालकों पर जुर्माना होगा

उज्जैन, अग्निपथ। जिले के सभी अनुविभागों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए। विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में अनुविभागीय स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित की जाए।

यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागों/ विधानसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएं। विजन डॉक्यूमेंट वहां दस्तावेज होगा जिसमें जिले के विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर ने सडक़ दुर्घटनाओं के दृष्टिगत रखते निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। जिन गौशालाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है उनका पंजीयन शीघ्र किया जाए।

सुनिश्चित करें कि बारिश के दौरान मार्गो पर गोवंश बैठे न पाए जाएं। उन्होंने कहा कि गोवंश की टैगिंग के आधार पर नगरीय क्षेत्रों में पशुओं को सडक़ों पर खुला विचरण के लिए छोडऩे वाले पशुपालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएं।

7 से 13 जुलाई तक जिले में बड़े स्तर पर होगा पौधारोपण

कलेक्टर ने कहा कि जिले में 7 जुलाई से 13 जुलाई तक वृहद स्तर पर पौध रोपण किया जाएगा। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ अपने क्षेत्र में पौध रोपण की आवश्यक तैयारियां पूरी कराएं। चिन्हित भूमि पर गड्डे खुदवाने की कार्यवाही की जाए।

गोर्वधन सागर व पुष्कर सागर की रिपोर्ट मांगी

कलेक्टर ने बैठक में उज्जैन नगर में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर गोवर्धन सागर की भूमि संबंधी समस्या का निराकरण करने और पुष्कर सागर पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम व एसडीएम नगर को दिए।

सवारी मार्ग सहित अन्य मार्गों पर जर्जर भवनों को हटाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए कि सवारी मार्ग सहित अन्य क्षेत्र से जर्जर भवनों को हटाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएं। इसी प्रकार उज्जैन नगर के शांति नगर,एकता नगर ,सुदर्शन नगर आदि निचले इलाकों से नालों पर हुए अतिक्रमण हटाएं जाए। नालों पर अतिक्रमण के चलते जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो यह सुनिश्चित करें। अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं।

Next Post

दिन में तेज धूप के कारण उमस बढ़ी, बैचेनी-घबराहट की स्थिति

Mon Jun 24 , 2024
पश्चिमी मप्र में मानसून कर चुका प्रवेश, रात में बरस रहा पानी उज्जैन, अग्निपथ। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है। लेकिन रात में बारिश होने और दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। मानसून […]