महिदपुर-नारायणा रोड पर बस पलटी

26 यात्री घायल, चार को जिला अस्पताल में भर्ती किया

उज्जैन/महिदपुर, अग्निपथ। उज्जैन से महिदपुर जा रही एम यादव की बस सोमवार सुबह नारायण रोड पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। बस अचानक रोड से नीचे उतरकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए है। चार लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सडक़ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सामने आ रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है। उज्जैन से महिदपुर जा रही बस (एमपी 13 पी 2787) सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस अचानक रोड से नीचे उतरकर पलटी खा गई जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए है।

बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। उज्जैन से महिदपुर के लिए चली बस गांव सेकाखेड़ी फंटे के पास बस सडक़ से उतर कर नीचे पलटी खा गई जिससे बस में सवार करीब 26 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस ने घायलों को महिदपुर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। ड्राइवर फिलहाल फरार है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

खस्ताहाल सडक़ भी है बार-बार दुर्घटना का कारण

उल्लेखनीय है कि महिदपुर से नारायण उज्जैन मार्ग अत्यंत जीर्णशीर्ण अवस्था में होकर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस पर आए दिन वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। जागरूक पत्रकारों द्वारा सडक़ की खस्ता हालत के बारे में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अनेक बार अवगत कराने के बावजूद भी जिम्मेदारों ने ना तो सडक़ की चिंता की और ना ही ठेकेदार पर कार्रवाई।

सडक़ काफी गंभीर हालात में पहुंच चुकी है, जबकि यह सडक़ गारंटी पीरियड में होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा समय-समय पर लीपा पोती करके इतिश्री कर दी जाती है। इस बस दुर्घटना के मूल में भी खस्ताहाल सडक़ के गड्ढे ही मुख्य कारण बताया जा रहा है। शायद जिम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

Next Post

दोस्तों के साथ गऊघाट पर नहाने गये युवक की लाश 16 घंटे बाद मिली

Mon Jun 24 , 2024
एक माह पहले ही निकाह हुआ था युवक का निकाह, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम डटी रही मौके पर उज्जैन, अग्निपथ। तीन दोस्तों के साथ गऊघाट पर नहाने गये युवक की लाश पुलिस ने 16 घंटे बाद सोमवार सुबह बरामद की है। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर […]