छात्र-छात्राओं के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद हॉस्टल तक पहुंचा

लडक़ों ने गल्र्स हॉस्टल पहुंचकर आग लगाने की धमकी दी

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के सालिगराम छात्रावास के छात्रों द्वारा सोमवार को विद्योत्तमा छात्रावास की छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है। छात्राओं का कहना है कि बदमाश किस्म के छात्रों ने गल्र्स हॉस्टल के गेट पर आकर छात्राओं को गालियां दी और उन्हेें जलाकर मार देने की धमकी भी दी।

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आधा दर्जन से अधिक छात्रायें घटना की शिकायत करने माधवनगर थाने पहुंची। छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि विवाद एक छात्रा की पोस्ट पर अश£ील टिप्पणी के बाद शुरू हुआ। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर पांरपरिक वेशभूषा से संबंधित एक वीडियो पोस्ट की थी।

इस पर लडक़ों ने टिप्पणी की तो छात्रा ने भी उसका जबाव दिया। छात्रा के समर्थन में अन्य लड़कियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इस घटना के बाद विक्रम विश्वविद्यालय के ही सागिलराम कॉलेज के छात्र रविवार शाम को हॉस्टल गेट पर आये और अंदर घुसने का प्रयास किया। जब वे अंदर नहीं गालियां व धमकी देकर चले गये।

इस घटना का छात्राओं ने वीडियो भी बना लिया। मामले की शिकायत वार्डन निवेदिता वर्मा से भी की गई लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सोमवार दोपहर को वे छात्र फिर गल्र्स हॉस्टल विद्योत्तमा के गेट पर आये और गालियां देकर आग लगाने की धमकियां देने लगे। इस घटना के बाद छात्राओं ने माधवनगर आकर रोहित आंजना, अमन पाण्डेय, सौरभ पंडित, आकाश व इनके 15-20 साथियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। टीआई राकेश भारती ने बताया कि छात्राओं की शिकायत ले ली है और जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

महिदपुर-नारायणा रोड पर बस पलटी

Mon Jun 24 , 2024
26 यात्री घायल, चार को जिला अस्पताल में भर्ती किया उज्जैन/महिदपुर, अग्निपथ। उज्जैन से महिदपुर जा रही एम यादव की बस सोमवार सुबह नारायण रोड पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे। बस अचानक रोड से नीचे उतरकर पलटी खा […]