सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पहचाना और पकडक़र पुलिस को सौंपा
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर और आसपास बदमाशों ने भी डेरा जमा लिया है। दर्शनार्थियों के साथ रोज कोई न कोई वारदात हो रही है। सोमवार सुबह आरती के दौरान चार बदमाशों ने मंदिर के अंदर बेरिकेड्स में एक दर्शनार्थी की जेब से रुपये निकाल लिये। बाद में मंदिर के कैमरे से बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकडक़र महाकाल पुलिस के हवाले किया गया।
सोमवार सुबह भीड़ का फायदा उठाकर भगवान महाकालेश्वर की आरती के दौरान महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु की जेब से रुपये निकालने की घटना हुई। दर्शनार्थी नवनाथ कदम पिता भीमराव कदम निवासी सोलापुर महाराष्ट्र अपने परिवार के साथ सोमवार को दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे थे। वह सुबह करीब 7.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर में आरती शामिल हुए।
इस दौरान बेरिकेड्स में खड़े थे तभी अज्ञात बदमाश ने जेब में रखे 11 हजार रुपये निकाल लिये। जब नवनाथ को जेब से रुपए निकाले जाने की आभास हुआ तो उन्होंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों की मदद मांगी। उनकी शिकायत कंट्रोल रूम में पहुंचाई गई और यहां मौजूद कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें चार बदमाश नवनाथ को घेरे हुए नजर आये, जिनमें से एक ने नवनाथ की पेंट की जेब से रुपये निकाले थे।
कंट्रोल रूम से ही सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर बदमाश का फोटो प्रसारित किया गया। कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर के बाहर से इनमें से एक बदमाश को पकडक़र महाकाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर से रुपये बरामद किये और नवनाथ कदम से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की है। बदमाश के तीन अन्य साथ मौके से भाग गये।
अन्नक्षेत्र से भी पकड़ा था जेबकट
मंदिर क्षेत्र में घूमने वाले एक जेबकट को रविवार को मंदिर के अन्नक्षेत्र से भी पकड़ा था। हालांकि उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने से कार्रवाई नहीं हो सकी। रविवार दोपहर को महाराष्ट्र के दर्शनार्थी महाकाल लोक में घूम रहे थे। महिला के कंथे पर टंगे झोले में ही रुपये रखने वाला पर्स भी उपर रखा था। उसी दौरान एक व्यक्ति ने उस पर्स को झोले में से निकाल लिया।
इसी बीच दूसरी दर्शनार्थी महिला चिल्लाई तो युवक पर्स दूर फेंक कर वहां से भाग निकला। इसी बीच दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में भोजन करने पहुंचे तो उन्हें वहां भी वो युवक घूमते दिख गया। उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मियों की मदद से उसे पकड़ा और पूरी घटना समझाई। युवक को पकडक़र कंट्रोल रूम के हवाले किया गया, जहां से पुलिस को सौंपा गया।
नृसिंह घाट की पार्किंग में खड़ी कार से पांच मोबाइल, रुपए और स्मार्ट वाच चुरा ले गये
महाकाल मंदिर के नजदीक स्थित नृसिंह घाट पार्किंग में भी कर्नाटक परिवार के एक दर्शनार्थी के साथ चोरी की घटना हुई है। पार्किंग में खड़ी इनकी कार से बदमाश मोबाइल आदि चुरा ले गये हैं। फरियादी उमेश पिता चंद्रकांत भोपाले निवासी गणेश नगर कर्नाटक परिवार के साथ कार क्रमांक एमएच 24 वी 7954 से रविवार को उज्जैन दर्शन करने आया था।
यहां उमेश ने नृसिंहघाट पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और शिप्रा नदी में नहाने चला गया। इस दौरान उमेश सहित परिवार के सदस्यों ने अपने मोबाइल, स्मार्ट वॉच और रुपये कार में ही रख दिये थे। नदी में स्नान के बाद उक्त लोग वापस पार्किंग में आये तो देखा कार के कांच खुले थे और उसमें रखे 5 मोबाइल, स्मार्ट वॉच व नगदी रुपये नहीं थे। उमेश ने महाकाल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक चोरी गये मोबाइल व स्मार्ट वॉच की कुल कीमत 91 हजार रुपये बताई गई है।
नृसिंह घाट पार्किंग पर आये दिन वाहनों में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। यहां आये दिन बदमाश कार में रखा सामान चुरा ले जाते हैं, जबकि पार्किंग संचालक की जिम्मेदारी है कि वो वाहन की निगरानी करे। नियमानुसार यहां सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए, लेकिन संचालक ने यहां कैमरे नहीं लगवाये हैं। जबकि यहां वाहन पार्किंग के लिए संचालक द्वारा नृसिंह घाट चौराहे पर चारों ओर से बेरिकेटिंग कर वाहनों को जबरन पार्किंग में लगाने के लिए दबाव बनाया जाता है।
अगर यहां बेरिकेडिंग नहीं हो तो वाहन चालक हरसिद्धि घाटी के नजदीक, चारधाम या फिर भारत माता मंदिर के पासा बनी पार्किंग में भी वाहन सुरक्षित खड़ा कर सकते हैं। यहां बेरिकेडिंग में पुलिस भी मदद करती है, लेकिन वाहनों से चोरी होती है तो पार्किंग संचालक अपना पल्ला झाडक़र उलटे दर्शनार्थियों से ही अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं कि वाहन में सामान क्यों रखते हो।