युवती के अपहरण मामले में शाजापुर के दो और आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। देवास रोड से शादी के लिए युवती का अपहरण करने के मामले में माधव नगर पुलिस ने सोमवार को शाजापुर के दो और लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने मुख्य आरोपियों को संरक्षण दिया था।

21 जून की दोपहर परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का आरोपी आदर्श उर्फ शुभम पिता रमेशचंद्र नायक ने अपहरण किया था। वो कार से युवती को जबरने अपने साथ ले गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार को शाजापुर से आदर्श नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से युवती को बरामद किया था। अपहरण में सहयोग करने पर अजय पिता गौरीशंकर पाटीदार और गोविंद पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार दोनों निवासी कनार्दी थाना तराना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

माधवनगर टीआई राकेश कुमार भारती ने बताया कि इस मामले में सोमवार को अपने घर पर संरक्षण देने के आरोप में रामचंद्र पिता बद्रीदास व संतोष पिता रामचंद्र निवासी लालघाटी शाजापुर के खिलाफ भी कार्रवाई की है। सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बुलेरो वाहन, एक मोटर साइकिल व एक की पेड मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है।

Next Post

महाकाल मंदिर में आरती के दौरान दर्शनार्थी की जेब से रुपए निकाले

Mon Jun 24 , 2024
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को पहचाना और पकडक़र पुलिस को सौंपा उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर और आसपास बदमाशों ने भी डेरा जमा लिया है। दर्शनार्थियों के साथ रोज कोई न कोई वारदात हो रही है। सोमवार सुबह आरती के दौरान चार बदमाशों ने मंदिर के अंदर बेरिकेड्स में एक […]