29 जून से स्पेशल किराए के साथ चलेगी कटरा सुपरफास्ट

रेलवे लाइन

डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलेगी

उज्जैन, अग्निपथ। यात्रियों की सुविधा एवं उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य गाड़ी संख्या 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे स्पेशल किराया के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (10.55/11.05), देवास (11.40/11.43), उज्जैन (12.30/12.55), मक्सी (13.35/13.37), बेरछा (13.48/13.50), अकोदिया (14.20/14.21), शुजालपुर (14.34/14.36), कालापीपल (14.48/14.49) एवं सीहोर (15.15/15.17) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी परिचालन के अगले दिन 16.00 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से प्रति मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(19.05/19.07), कालापीपल (19.32/19.33), शुजालपुर (19.45/19.47), अकोदिया (20.00/20.01), बेरछा (20.30/20.32), मक्सी (20.45/20.47), उज्जैन (21.30/21.55), देवास (22.40/22.42) एवं इंदौर (23.15/23.20) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।

स्टेशनों पर ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरिदाबाद, निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मुतवी एवं शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Next Post

गुजराती ठगों को पकडक़र 39.50 लाख जब्त किये; व्यापारी संघ ने पुलिस का सम्मान कर 51 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की

Tue Jun 25 , 2024
बडऩगर के व्यापारियों को लगाया था चूना, 10 ट्रक गेहूं मंगाया, 7 के रुपये देने का समय आया तो गायब हो गये उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर के व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले गुजरात के पांच आरोपियों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गेंहू के नाम पर की गई […]

Breaking News