ठा. शिवप्रताप सिंह एक प्रखर और बेबाक पत्रकार थे-डॉ. चौरसिया

जयंती पर साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया

उज्जैन, अग्निपथ। ठा. शिवप्रताप सिंह चंदेल एक प्रखर और बेबाक पत्रकार थे। उन्होंने हमेशा सच ही लिखा और कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनकी स्मृति में जिन साहित्यकारो को सम्मानित किया गया है, उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ये उद्गार प्रख्यात मालवी कवि और साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए व्यक्त किए। अवसर था मूर्धन्य पत्रकार ठॉ. शिवप्रताप सिंह चंदेल की 111 वीं जयंती का, जो 25 जून को होटल सुराना पैलेस में मनाई गई। इस मौके पर साहित्यकार सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक और समीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में ठॉ. शिवप्रताप सिंह चंदेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पत्रकारिता धर्म का निर्वाह ईमानदारी से किया। उनकी कलम गलत काम करने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शती नहीं थी, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो ।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल ने स्वागत भाषण दिया। दैनिक अग्निपथ परिवार की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर के साहित्यकार रामचन्द्र धर्मदासानी, अशोक भाटी, आनन्द चतुर्वेदी, डॉ. जिय़ा राना, सुश्री माया मालवेंद्र बधेका, शाहनवाज़ असीमी, आशीष अश्क और कुमारसम्भव को शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही इन्दौर के दिनेश दानिश को भी सम्मानित किया। नितिन पॉल ने प्रारम्भिक संचालन किया और प्रो रफीक नागौरी ने सम्मान कार्यक्रम का संचालन किया।

आभार संपादक अर्जुनसिंह चंदेल ने व्यक्त किया। नगर के साहित्यकार, लेखक और पत्रकार बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Next Post

सिंहस्थ के पहले कालगणना केंद्र और कुंभ संग्रहालय बनाने की तैयारी

Wed Jun 26 , 2024
50 करोड़ रुपए से होगा तैयार, स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में सडक़ों के चौड़ीकरण का 400 करोड़ का भी प्रस्ताव उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर की सडक़ों का चौड़ीकरण 400 करोड़ रुपयों से करने का प्रस्ताव है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ […]