महाकाल मंदिर: सावन में शनिवार-रविवार ऑनलाइन प्रोटोकाल भस्मारती अनुमति नहीं मिलेगी

bhasmarti भस्मारती

दर्शनार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए आम श्रद्धालुओं को ऑफ लाइन 700 अनुमति अधिक मिलेगी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर समिति ने सावन-भादौ में शनिवार-रविवार को प्रोटोकाल के तहत दी जाने वाली ऑनलाइन भस्मारती अनुमति को नहीं देने की तैयारी की है। पिछले साल की तरह इस बार भी यह अनुमति आम दर्शनार्थियों को ऑफलाइन जारी होगी। इस पर मंदिर समिति की बैठक में आधिकारिक निर्णय बाकी है।

शनिवार-रविवार को करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इनमें से करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन की इच्छा लिये आते हैं, लेकिन लिमिटेड स्थान होने से शामिल नहीं हो पाते। शनिवार-रविवार पर भीड़ अधिक रहती है। उसी को देखते हुए सावन माह में शनिवार-रविवार को भस्मआरती में मिलने वाला प्रोटोकाल कोटा समाप्त किया जायेगा। इसके तहत जनप्रतिनिधि, मीडिया, अधिकारी आदि को ऑनलाइन अनुमति दिये जाने का प्रावधान है। नई व्यवस्था लागू होने से 700 से ज्यादा आम श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा।

कुल 1700 भस्मआरती अनुमति जारी करती है मंदिर समिति

भस्म आरती में पहले 1800 लोगों को प्रवेश मिलता था, लेकिन मंदिर में इसी साल होली पर आग लगने की घटना के बाद यह संख्या 1700 कर दी गई। इसमें भी 400 ऑनलाइन परमिशन आम भक्तों के लिए, जो घर बैठे ली जा सकती है। ऑफलाइन परमिशन में मंदिर के काउंटर पर आकर सुबह लाइन में लगकर परमिशन लेनी पड़ती है। ये संख्या 300 है। पंडे-पुजारियों के वीआईपी दर्शन की 300 परमिशन हैं। इसके अलावा, जिला प्रोटोकॉल, मीडिया, जनप्रतिनिधि, अधिकारी समेत न्याय विभाग, मंत्री, विधायक, सांसद के वीआईपी दर्शन मिलाकर करीब 400 परमिशन रोजाना बनती हैं। यानी कुल 700 परमिशन वीआईपी दर्शन के तहत बनाई जाती हैं। जो कि सावन माह में शनिवार-रविवार को आम श्रद्धालुओं को मिलने लगेगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आम दर्शनार्थियों के लाभ के लिए यह निर्णय होता है। पिछले वर्ष सावन माह में भी ऑनलाइन अनुमति निरस्त की गई थी। इस बार भी सावन माह मेें दर्शन व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कई और निर्णय लिये जा रहे हैं।

Next Post

मंत्रों से इलाज के लिए मार्गदर्शन करेगा मोबाइल एप, उज्जैन के पं. रावल ने किया तैयार

Wed Jun 26 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के रहने वाले पंडित विजय रावल ने मंत्र योग नाम से एक ऐसा मोबाइल एप बनवाया है, जिसके जरिए 24 तरह की बीमारी, अन्य लक्षण या विकार को मंत्रों से ठीक किया जाएगा। यह एप सभी के लिए फ्री है। पंडित रावल का दावा है कि एप […]