दादा की निकाली दादागिरी..

केडी गेट पर हफ्ता वसूली करने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला

उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट पर हफ्तावसूली के लिए खुलेआम दादागिरी करने वाले युवकों की पुलिस ने सारी हेकड़ी निकाल दी। गुरुवार को उन्हें पकडक़र उसी क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला, जहां वे खुद को दादा बताकर हफ्तावसूली करते थे।

बुधवार दोपहर को केडीगेट क्षेत्र में सरेआम मारपीट व गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक अवैध वसूली के लिए धमका कर एक दूकान संचालक के साथ मारपीट कर रहे थे। मामले में आरोपियों ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दुकानदार सहित अन्य के साथ मारपीट कर क्षेत्र में गुंडागिर्दी की थी। गुरुवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में से तीन को पकड़ लिया और उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया। इस दौरान आरोपी कान पकडक़र पुलिस हमारी बाप है बोलते हुए क्षेत्र में चल रहे थे। आरोपियों को जब पुलिस केडी गेट क्षेत्र में लाई तब कई लोग उनका मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे।

गौरतलब है कि बुधवार शाम 5 बजे केडी गेट चौराहे स्थित बलाई बाखल में पान की गुमटी चलाने वाले राजकुमार राणावत उम्र 32 वर्ष के साथ क्षेत्र के कुछ युवकों ने मारपीट की थी। युवक वहां पहुंचे और कहने लगे कि शराब के लिए रुपये दो, हम यहां के दादा हैं। नहीं तो तुम्ये यहां धंधा नहीं करने देंगे। राजकुमार ने इन्हें रुपए नहीं दिये तो इन्होंने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। मारपीट व विवाद क्षेत्र के बदमाश शाहनवाज व उसके साथियों ने शुरू किया। तभी मौके पर पहुंचे हरीश मोटवानी और राहुल कहार ने इन्हें बचाया। लेकिन जाते-जाते शाहनवाज राजकुमार को धमकी देकर गया था। बाद में घटना की शिकायत जीवाजीगंज थाना पुलिस को की गई तो पहले तो मामूली घटना बताते हुये फरियादी को चलता कर दिया गया।

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने जब उस वीडियो को देखा तो आक्रोश फैलने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। हिंदूवादी संगठन के पुष्पेंद्र जैन, कपिल कसेरा, पार्षद गजेंद्र हिरवे, संदीप मालवीय आदि थाने पर जमा हुये और उनके हस्तक्षेप से पुलिस ने केस दर्ज किया। घर के बारे में जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी लगी तो उन्होंने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटनास्थल की तस्दीक के लिए उन्हें केडी गेट भी ले जाया गया। पुलिस ने हफ्ता वसूली के मामले में शानू उर्फ शहनवाज पिता शहजाद खान उम्र 33 साल व उसका भाई सादिक खान दोनों निवासी जूना सोमवारिया कुत्ताखोली, समीर पिता फज्जू खान उम्र 23 साल निवासी तराना, एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

चाकूबाजी के आरोपी भी पकड़े

इसके अलावा जीवाजीगंज क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं। आरोपी सलमान पिता अब्दुल शकील उम्र 23 साल नि. जानसापुरा, एवं रूस्तम उर्फ अजमुद्दीन पिता अब्दुल अजीज उम्र 20 साल नि. जानसापुरा को गिरफ्तार किया गया है।

 

Next Post

10 लाख की गाड़ी में तस्करी कर रहा था 2900 रुपए की शराब

Thu Jun 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार रात को माधव नगर पुलिस ने एक स्कॉर्पियों वाहन से अवैध शराब जब्त की है। जब्त स्कॉर्पियों की कीमत 10 लाख रुपए है। माधवनगर पुलिस के मुताबिक तरणताल चौराहे पर चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई है। स्कॉर्पियों में से देसी शराब के 20 क्वार्टर मिले […]