उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार रात को माधव नगर पुलिस ने एक स्कॉर्पियों वाहन से अवैध शराब जब्त की है। जब्त स्कॉर्पियों की कीमत 10 लाख रुपए है।
माधवनगर पुलिस के मुताबिक तरणताल चौराहे पर चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई है। स्कॉर्पियों में से देसी शराब के 20 क्वार्टर मिले हैं जिनकी कीमत 2900 रुपए है। जबकि जब्त स्कॉर्पियों की कीमत 10 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह चंदेल उर्फ टिंकू पिता गजेंद्र सिंह पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इसी तरह थाना नानाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालगेट तिराहे के आगे इंजिनियरिंग कालेज ग्राउण्ड सर्विस रोड के किनारे से आरोपी को पकडक़र उसके पास से 23 हजार 520 रुपए कीमत के 336 क्वार्टर देसी शराब जब्त की है। यह शराब उसने झाडिय़ो में छिपा कर रखी थी। आरोपी मुकेश पिता रमाकांत उम्र 24 साल निवासी देसाई नगर को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वो शराब लेकर इंदौर की ओर जाने की फिराक में था।
शादी समारोह में लोगों को कुचलने दौड़ाई कार
सीहोर। सीहोर में शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद हो गया। मारपीट के बाद पथराव और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के सदस्यों को कार से कुचलने की कोशिश की। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि खाली मैदान में दो कारें कुछ लोगों के पीछे दौड़ रही हैं। वे जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। कुछ लोग गाडिय़ों पर पत्थर फेंकते भी दिख रहे हैं। विवाद में दोनों तरफ के 8 लोग घायल हुए हैं। दोराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुए इस विवाद के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
इसके चलते किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। सीहोर में दौलतपुरा ग्राम पंचायत के मन्यासा गांव में रहने वाले शब्बीर बेलदार के बेटे की शादी बुगली निवासी इसराइन बेलदार की बेटी से तय हुई थी। मंगलवार को बारात बुगली पहुंची। यहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बहस से शुरू होकर बात मारपीट तक पहुंच गई। लडक़ी वालों ने लडक़े पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया।
इसी दौरान बारात में आए कुछ युवक दो कारों में सवार हो गए। उन्होंने अपनी गाडिय़ां पथराव कर रहे लोगों के पीछे दौड़ा दी। उन्हें कुचलने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फिल्मी अंदाज में लोगों को कुचलने की इस कोशिश का वीडियो बना लिया। उन्होंने दोराहा थाना पुलिस को फोन लगाकर सूचना दी। वधु पक्ष के लोगों ने कहा, बारात में शामिल युवकों ने शराब पी रखी थी। हमने आपत्ति जताई तो वे बदतमीजी करने लगे।
उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा- सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा। समझौता होने की वजह से किसी भी पक्ष ने केस दर्ज नहीं कराया है।
शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।