घर में अकेली युवती के साथ पुताई करने वालों ने की छेड़छाड़

सॉफ्टवयेर इंजीनियर युवती ने फोन कर परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज थाना क्षेत्र के एक मकान में गुरुवार दोपहर एक युवती के साथ घर में पुताई करने आये युवकों ने छेडख़ानी कर दी। युवती ने हिम्मत दिखाकर परिजन व पड़ोसियों को फोन कर बुला लिया। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ यह घटना हुई है। बाद में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के घर पर करीब तीन महीने से पुताई का काम चल रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि बुधवार को भाई-बहन दोनों काम पर चले गये थे। मम्मी दूसरे घर पर गई हुई थी। पुताई करने वाला सलमान और शाहरुख सुबह करीब 10.30 बजे काम पर आ गए थे।

उस वक्त मैं घर पर अकेली थी। सलमान ने शाहरुख से कहा की तू नीचे काम कर ले, मैं ऊपर का काम देख लेता हूं। मै सलमान के साथ दीदी के कमरे में काम बताने के लिये गई। इस दौरान कमरे में पास ड्रेसिंग टेबल के पास खडी थी व सलमान वाशरूम में गया और अश्लील हरकत करते हुए मेरी और आया। उसने बुरी नियत से मुझे छुआ।

तभी मैने उसे धक्का देकर अलग किया और मम्मी, भाई को फोन करके घटना के बारे में बताया। इसके बाद पड़ोसी को फोन करके घर आने के लिए कहा। घटना के बाद घर के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई।

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी सलमान की जमकर पिटाई कर दी, इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चिमनगंज पुलिस ने बताया की युवती की रिपोर्ट में धारा 354 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिले के 16 बदमाश जिलाबदर

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के 16 बदमाशों को जिलाबदर किया है। इसमें से 3 को एक साल और 13 को छह महीने के लिये जिलाबदर किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र तराना के राजेश पिता नारायण बागरी, थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी के शाकिर उर्फ चीना उर्फ टारजन पिता असलम उर्फ टाईसन, थाना क्षेत्र माकड़ोन के विजेंद्र उर्फ भूरा पिता भंवरसिंह राजपूत को 1-1 वर्ष के लिए के लिये जिला बदर किया है।

इसी तरह थाना क्षेत्र जीवाजीगंज के कन्हैयालाल पिता अमरचंद, जमनालाल पिता कालूराम कहार, थाना क्षेत्र चिमनगंज मंडी के अर्जुन पिता महेश बरगुण्डा, थाना क्षेत्र नीलगंगा के बिट्टू उर्फ विवेक पिता शंकरलाल जाटव, सूरज उर्फ बारिक पिता मोहनलाल मीणा.

थाना क्षेत्र पंवासा के कमल दायमा पिता नारायण दायमा, थाना क्षेत्र नागझिरी के हैप्पी उर्फ अभिषेक पिता धर्मराज कीर, थाना क्षेत्र नरवर अक्कू उर्फ अकरम पिता अकबर, थाना क्षेत्र नागदा की चांदनी पति जितेन्द्र प्रजापत, थाना क्षेत्र महिदपुर रोड के सुरेश सिंह उर्फ सुरेसिंह पिता मोहनसिंह, थाना क्षेत्र कायथा के श्यामलाल पिता छोगालाल जायसवाल, थाना क्षेत्र कोतवाली के कालू उर्फ संजय पिता भरतसिंह ठाकुर, थाना क्षेत्र तराना के राजपाल सिंह उर्फ भेरूसिंह पिता कमलसिंह को छह-छह माह के लिये जिला बदर किया है।

Next Post

नागदा में कार और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत

Thu Jun 27 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नागदा के डाबरी गांव के पास जावरा-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा रात करीब 1.30 बजे हुआ जिसमें कार चालक व साथी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नागदा से देवास की ओर कार से जा रहे […]