उज्जैन, अग्निपथ। ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन डब्लू. के. एफ. के तत्वावधान में जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं सहित विशिष्ट आवासीय विद्यालयो में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं विभागीय कराते कार्य योजना के साथ ब्लैक बेल्ट डिग्री कराते परीक्षा बेल्ट ग्रेडिंग सम्पन्न कराई गईं।
जिसमें उज्जैन सम्भाग की ऋतु परमार ने कराते की विधा मे ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन डिग्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर, उज्जैन कि पहली ब्लैक बेल्ट सेकंड डान बनी। पी.एच.ई. विभाग में दैनिक वेतन भोगी मुकेश मुकेश परमार की पुत्री ऋतु परमार इंटरनेशनल प्लेयर के साथ-साथ नेशनल जज़ एण्ड रेफरी भी है।
बालिका का उत्साहवर्धन करने के लिए परिजनों द्वारा फूल माला व डोल के साथ स्वागत किया गया। क्योशी राजेन्द्र सिंह तोमर राज्य नोडल अधिकारी ने ऋतु परमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला/संभागीय कराते प्रमुख कोच सेंसई डी. आर. कवरेती सर (कोच) प्रशिक्षक व समस्त स्टॉफ ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आर्शीवाद प्रदान किया।
महिला परिषद अवंति की साधारण सभा, कार्निवल क्वीन बनी नेहा जैन
उज्जैन, अग्निपथ। महिला परिषद अवंति की साधारण सभा का आयोजन हुआ। साधारण सभा में कार्निवाल थीम में हाऊजी खिलाया गया संयोजक अर्चना कासलीवाल, विनीता कासलीवाल थी। इसी थीम के आधार पर सारे गेम कराये गये।
जिसमें सभी बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसकी संयोजक एवं प्रायोजक नीतु लुहाडिय़ा एवं श्वेता लुहाडिय़ा थी। कार्निवाल क्वीन नेहा जैन नयापुरा रही। इस कार्यक्रम मे संभागीय अध्यक्ष उषा कासलीवाल, सचिव मधु कोठारी, अध्यक्ष प्रतिभा कासलीवाल, सचिव कविता जैन, कोषाध्यक्ष श्रुति बडज़ात्या, सभी पूर्व अध्यक्ष नीता धवल, पुष्पा बज, अनीता झांझरी, कविता मंगलम, नीलम पांड्या, मोनिका सेठी आदि सभी महीलाएँ उपस्थित रही। यह जानकारी सचिव कवीता जैन ने दी।