एशिया की सबसे लम्बी खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने किये महाकाल दर्शन

साधारण दर्शनार्थी की तरह आई खिलाड़ी को देखकर लोग हैरान हुए, पहचानने पर मंदिर समिति ने किया स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ। एशिया एवं भारत की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने शुक्रवार को भगवान महाकाल के दर्शन किये। पूनम एक आम दर्शनार्थी के रूप में यहां आई। बाद में अपनी हाइट को लेकर चर्चा में आई तो मंदिर के अधिकारी ने उन्हें पहचाना। बाद मेें समिति ने उनका सम्मान भी किया।

पूनम चतुर्वेदी अपनी लंबाई 6 फ़ीट 10 इंच के कारण चर्चित हैं। वे एशिया की सबसे ऊंची बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। पूनम चतुर्वेदी शुक्रवार दोपहर मंदिर आई। यहां उन्होंने एक सामान्य दर्शनार्थी की तरह 250 रुपए के शीघ्र दर्शन की टिकट लेकर दर्शन किये। इस दौरान मंदिर कैंपस में मौजूद दर्शनार्थियों के बीच वे चर्चा का विषय बन गई। हर कोई उनकी हाइट को लेकर अचंभित था।

वे जब मंदिर के अंदर पहुंची तो उन्हें देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु हैरान रह गए। उनकी चर्चा जब मंदिर समिति पहुंची तो मंदिर के कैमरे से उन्हेें देखा गया। सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने पूनम चतुर्वेदी को पहचाना और मंदिर समिति कार्यालय बुलाकर उनका सम्मान किया गया। पूनम चतुर्वेदी कानपुर की रहने वाली हैं।

उन्होंने साल 2011 से बास्केटबॉल में करियर की शुरुआत की। उन्होंने भिलाई स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल में ट्रेनिंग ली है। साल 2010 में पूनम छत्तीसगढ़ में यूथ नेशनल में शामिल हुईं थीं, बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ ही पूनम चतुर्वेदी हावड़ा में एक वरिष्ठ क्लर्क के पद पर तैनात हैं।

महाकाल मंदिर मेें ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने की तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। पिछले साल महाकाल मंदिर में बारिश के दौरान पानी जमा हो गया था। निर्माण कार्यों के दौरान जगह-जगह जल निकासी व्यवस्था जाम होने के कारण यह स्थिति बनी थी और देर रात को नंदी हाल-गर्भगृह में भी पानी भर गया था। इस बार मौसम की पहली तेज बारिश गुरुवार को हुई।

इसके बाद शुक्रवार को मंदिर समिति ने मंदिर की सभी ड्रेनेज लाइन की सफाई कराना शुरू कर दी है। मंदिर समिति के मुताबिक निर्माण कार्यों के कारण कई जगह ड्रेनेज चौक थे। जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि तेज बारिश में भी मंदिर में पानी जमा नहीं हो सके।

Next Post

माधव नगर अस्पताल के मेडिसीन स्पेशलिस्ट नहीं पहुंचे राज्यपाल की कारकेट ड्यूटी में

Fri Jun 28 , 2024
नगर पुलिस अधीक्षक नागदा ने सीएमएचओ को कराया अवगत, माधव नगर अस्पताल प्रभारी ने दिया कारण बताओ नोटिस उज्जैन, अग्निपथ। मेडिसीन के डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए महिदपुर में पदस्थ डॉ. जयवर्धन वर्मा को उज्जैन पदस्थ किया गया था, ताकि यहां मेडिसीन के डॉक्टर्स की कमी को दूर किया […]