वीडियो वायरल होने के बाद तराना पुलिस एक्शन में आई, बदमाश अभी फरार
फोटो ०८, ०९
उज्जैन, अग्निपथ। जिले के तराना थाना अंतर्गत एक गांव में कुछ युवकों ने जमीन विवाद के चलते 65 साल के बुजुर्ग किसान की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर जान से मारने की धमकी दी। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है।
जिले के तराना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान पर एक युवक द्वारा रिवाल्वर कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना तराना के ग्राम सांमगी की है। यहां रहने वाले किसान रमेश (65) के साथ लीज की जमीन पर कब्जा लेने आए कुछ युवकों विवाद करने लगे। इसी बीच एक युवक ने अपनीे कार से रिवाल्वर निकाल कर गाली देते हुए वृद्ध किसान की कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। गांव के लोगों के बीच ही किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि शुक्रवार का वीडियो है। कुछ लोगों ने किसान को धमकी दी थी। वीडियो आने के बाद चार युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। पुलिस चारों युवकों को तलाश रही है। किसान रमेश ने बताया कि देवास जिले से चार युवक कार से लीज की जमीन पर कब्जा लेने के लिए आए थे। इस दौरान वे लोग विवाद करने लगे।
इसी बीच एक युवक ने रिवाल्वर कनपटी पर रखकर धमकी दी। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो सभी युवक कार से भाग गए। पुलिस ने युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की है।