रात में गैस खुली छोड़ दी, सुबह आग भभकने से पति-पत्नी व बच्ची झुलसे

सुबह पांच बजे चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा, धमाके से घर की दीवार भी गिर गई

उज्जैन, अग्निपथ। पवांसा थाना क्षेत्र के गलपुरा में एक मजदूर परिवार के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के बाद आग लग गई। धमाके के साथ लगी आग से मकान की एक दीवार भी गिर गई। हादसे में पति-पत्नी और डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा बूरी तरह झुलस गए। पड़ोसियों ने तत्काल तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है।

नीमनवासा के गलपुरा में किराए के मकान में रहने वाले मजदूर छोटू पिता संग्राम लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी माड़ा गणेश खेड़ा जिला शिवपुरी शनिवार को सुबह पांच बजे चाय बनाने के लिए उठा तो माचिस जलाते ही आग की लपटें फैल गई। छोटू आग से झुलस गया। वहीं एक ही कमरा होने से समीप ही सो रही पत्नी पूजा उम्र 22 वर्ष और डेढ़ वर्ष का बेटा रियांश भी आग की चपेट में आ गए। चिख-पुकार सुनने के बाद घर के बाहर सो रहे घायल के बड़े भाई जितेंद्र लोधी ने दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों आग से झुलसे हुए थे।

पड़ोसी मनोज कुमार मीना ने एम्बुलेंस बुलाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि एक वर्ष पहले ही परिवार उज्जैन आया है। यहां रहकर कबाड़ की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। आशंका है कि गैस का रिसाव पहले से ही हो रहा था। गैस फैलने के कारण ही आग पूरे कमरे में फैली और आग के कारण मकान की एक दीवार गिर गई। गनीमत रही कि तीनों घायल मकान की दीवार से दूर थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

सरस्वती नगर में बाइक जलाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार की रात सरस्वती नगर में बाइक जलाकर भागे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चिमनगंज पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर में पुराने विवाद के कारण फरियादी रजनीश भारती के घर के बाहर खड़े वाहन में आग लगाने वाले 3 आरोपियों राज उर्फ बच्चा पिता हितेश उम्र 19, अमन उर्फ ढाई पिता अयूब उम्र 22 निवासी ढांचा भवन और सोहेल उर्फ पन्नी पिता अनवर उम्र 20 साल निवासी सम्राट नगर उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अमन उर्फ ढाई के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज पर मारपीट, चोरी, डकैती, अवैध वसूली जैसी धाराओं में कुल 8 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं दूसरे आरोपी सोहेल उर्फ पन्नी के विरुद्ध थाना चिमनगंज पर पूर्व में मारपीट अवैध वसूली जैसी धाराओं में 3 अपराध पंजीबद्ध है।

Next Post

सवारी मार्ग से गिराऊ मकान और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Sat Jun 29 , 2024
कलेक्टर-एसपी अमले के साथ रामघाट तक गये पैदल, जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में जाना उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर ने शनिवार शाम को श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग पर घूमकर सवारी के लिए जरूरी इंतजामों के बारे में जानकार ली। इस दौरान उन्होंने सवारी मार्ग से अतिक्रमण हटाने और गिराऊ मकानों को हटाने […]