सवारी मार्ग से गिराऊ मकान और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलेक्टर-एसपी अमले के साथ रामघाट तक गये पैदल, जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में जाना

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर ने शनिवार शाम को श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग पर घूमकर सवारी के लिए जरूरी इंतजामों के बारे में जानकार ली। इस दौरान उन्होंने सवारी मार्ग से अतिक्रमण हटाने और गिराऊ मकानों को हटाने के निर्देश दिये। बिजली विभाग को सभी खंबे और बिजली कनेक्शन दुरुस्त करने का कहा, ताकि करंट फैलने जैसे घटना न हो। पीडब्ल्यूडी को बेरिकेटिंग का प्लान ठीक तरह से करने का कहा गया।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शनिवार शाम को प्रशासनिक अमले के साथ भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी की पूर्व तैयारी हेतु सवारी मार्ग का भ्रमण किया। उन्होंने प्रारंभ मेें सभा मण्डप में की जाने वाली पूजन व सवारी प्रारंभ होने की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।

अधिकारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि सर्वप्रथम सभा मण्डप में भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाता है। यहां बेरिकेडिंग की जाती है, ताकि भीड़ नियंत्रित हो सके। भगवान का पूजन अपराह्न 3.15 बजे से प्रारम्भ होता है तथा शाम 4 बजे भगवान की पालकी मन्दिर प्रांगण के बाहर आती है। मन्दिर के पुजारी प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि भगवान की पालकी को मन्दिर के बाहर सलामी दी जाती है। भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर के बाहर से महाकाल चौराहा से लेकर गुदरी तक मार्ग के दोनों तरफ डबल बेरिकेडिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। मंदिर समिति के सदस्यगण भी इनके साथ थे।

सवारी मार्ग पर नपती

सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जहां चौड़ीकरण किया जाना है, वहां मार्किंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि पहले नपती के लिये टीम भेजी जाये, इसके बाद मार्किंग कर आगे की कार्यवाही की जाये। भ्रमण के दौरान प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति मृणाल मीना, एडीएम अनुकूल जैन, यूडीए सीईओ संदीप सोनी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

महिला से पहले छेडख़ानी की, अब समझौता करने के लिए पीटा

Sat Jun 29 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। छोटी मायापुरी में शुक्रवार रात को कृष्णा नामक युवक ने मारपीट की घटना की है। घटना के वक्त महिला घर के बाहर बैठी थी। चिमनगंज पुलिस के मुताबिक हीरा मिल की चाल के समीप छोटी मायापुरी निवासी 20 वर्षीय महिला के साथ यहीं पर रहने वाले कृष्णा नामक […]
Hot talk bahas mahila purush