सब्जियों के दाम आसमान पर

धनिया 140, भिंडी 60 रुपए तो टमाटर 50 से 70 रुपए किलो मिल रहा

उज्जैन, अग्निपथ। जिले और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर की प्रमुख सब्जी मंडी में 70 रुपए किलो मैथी तो धनिया 140 रुपए किलो तक बिक रहा है। किसान और व्यापारी बता रहे हैं कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम होने के कारण भाव में तेजी दिखाई दे रही है।

शहर में बीते तीन चार दिन से सब्जियों के भाव में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है। शहर की चिमनगंज मंडी में लोग सब्जियों के भाव सुनकर लिमिट में सब्जियां खरीद रहे हैं। व्यापारी मोहम्मद मजहर ने बताया कि दो-तीन दिन से हो रही बारिश और किसानों द्वारा सोयाबीन की फसल लगाने के कारण सब्जियां जरूरत के हिसाब से शहर में नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके चलते सब्जियों के भाव बढ़े हैं।

शनिवार को मेथी की भाजी बाजार में 70 रुपये किलो थी। आलू 20 और 30 रुपए मंडी में, बाजार में 35 से 50 रु तक बिक रहा है। धनिया 120 रुपए मंडी का रेट, जबकि खेरची में 140 रुपए किलो में बाजार में बिक रहा है। गिलकी मंडी में 60 रुपए तो बाजार में 80 रुपए किलो बिक रही है। भिंडी 60 रुपए किलो, टमाटर 50 से 70 रुपए किलो बिक रहा है।

मिर्ची पहले 60 रुपए किलो बिक रही थी, जबकि अभी 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। किसानों के अनुसार अभी कुछ दिन और सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिलेगी।

Next Post

जैन समाज की महिला से मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 2 फरार

Sat Jun 29 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। नमकमंडी स्थित जैन मंदिर से लौट रही महिला का मोबाइल छीनने वाले बदमाशों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पहचाना और उन्हें धरदबोच लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त […]