प्रशासन की बड़ी उपलब्धि
खरगोन, अग्निपथ। पर्यावरण संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश शासन की योजना जल गंगा संवर्धन अभियान एवं प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पौधा मां के नाम योजना अंतर्गत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में 29 जून को वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया। प्रशासन का दावा है कि इस दौरान डेढ़ लाख पौधे लगाए गए।
संपूर्ण जिले में आयोजित इस अभियान में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त शासकीय कार्यालय, विद्यालयों, आंगनबाड़ी पुलिस थाना, महाविद्यालयो, खदानों, तालाब किनारे एवं अन्य सार्वजनिक भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नवग्रह मेला मैदान पर किया गया जहां कलेक्टर शर्मा, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सीएमओ एमआर निगवाल, एसडीएम भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के साथ-साथ अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकारों द्वारा 1000 पौधों का रोपण किया। मियावाकी पद्धति से रोपित इस पौधारोपण में जामुन, जाम, आम आदि फलदार पौधों का भी रोपण किया गया।
खदानों में भी हुआ पौधारोपण
जिला खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान के मार्गदर्शन में सभी खदानों पर खान मालिकों के द्वारा लगभग 4000 पौधों का रोपण किया गया। श्री सावन चौहान एवं खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधा रोपण का निरीक्षण भी किया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह द्वारा सुखपुरी धुलकोट में, आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने कार्यालय परिसर के साथ शासकीय सीएम राइज स्कूल टेमला में, विधायक बालकृष्ण पाटीदार की अध्यक्षता में सरपंच एवं पंचगणों की उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा 1000 पौधों का रोपण किया गया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने इस अवसर पर रोपित पौधों की देखभाल जल सिंचन कर रखवाली करने की अपील आमजन से की है।
बमनाला सीएम राइज स्कूल परिसर में किया पौधरोपण
29 जून को बमनाला ग्राम के सीएम राइज स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जनपद पंचायत भीकनगाव की सीईओ पूजा मालाकार के निर्देश व मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत के इस वृक्षारोपण में ग्राम के जनप्रतिनिधियो की सहभागिता भी रही। शा. उ. मा. वि.बमनाला के प्राचार्य कुशवाह जी व छात्र छात्राओ, शिक्षक, शिक्षिकाओ, की उपस्थिति में सहकार भारती की जिलाध्यक्ष दिलीप जोशी जी द्वारा प्रकृति के समन्वय में वृक्षारोपण के महत्व को विस्तृत रूप से बताया एवम रोपे गए पौधो को वृक्ष बनाने का संकल्प सभी ने लिया।
ग्राम पंचायत द्वारा श्यामलीपुरा, वेदा नदी किनारे कुल 250 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी,जनपद सदस्य रेखा राजाराम तंवर, सरपंच दिनेश गोलकर,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह,अरुण राठौड़, सचिव हरमेंद सिंह व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।