जैन समाज की महिला से मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 2 फरार

उज्जैन, अग्निपथ। नमकमंडी स्थित जैन मंदिर से लौट रही महिला का मोबाइल छीनने वाले बदमाशों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पहचाना और उन्हें धरदबोच लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जब्त कर ली है।

शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे नमकमंडी स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने के बाद लौटते वक्त महिला स्नेहलता के हाथ से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी। उस वक्त तीन बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आये थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गये। इस मामले में खाराकुआ पुलिस ने दो-तीन जगह से सीसीटीवी फुटेज निकाले और बाइक के जरिये बदमाशों तक पहुंची।

शनिवार दोपहर खाराकुआ पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी नाजिर पिता नासिर निवासी हीरा मिल की चाल को गिरफ्तार किया है। भागते समय नाजिर का पैर भी टूट गया था।

2 अन्य आरोपी शाहरुख पिता शकीर उम्र 22 साल निवासी हीरामिल की चाल और गोपाल निवासी गोलामंडी जमात खाना के पास उज्जैन की तलाश अभी फरार हैं। पुलिस ने लूट में उपयोग की गई बाइक और लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना माधवनगर व थाना नानाखेड़ा में भी लूट के दो प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

Next Post

लावारिस जमीन पर महिला का नाम दर्ज कर काट दी जमीन

Sat Jun 29 , 2024
सुसनेर, अग्निपथ। नगरीय क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर कॉलोनी काटकर बेचने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन राजस्व विभाग के जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नही है। ऐसे ही एक मामले में क्षेत्र के मोडी चौराहे के समीप स्थित करोड़ों रुपए कीमत की शासकीय […]