लावारिस जमीन पर महिला का नाम दर्ज कर काट दी जमीन

सुसनेर, अग्निपथ। नगरीय क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा शासकीय जमीन पर कॉलोनी काटकर बेचने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन राजस्व विभाग के जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नही है। ऐसे ही एक मामले में क्षेत्र के मोडी चौराहे के समीप स्थित करोड़ों रुपए कीमत की शासकीय जमीन पर भूमाफियाओं ने कॉलोनी काटकर बेच दी है। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब यह मामला तहसील न्यायालय में पहुँच गया है।

सुसनेर तहसीलदार न्यायालय में योगराज सिंह पिता दिलीपसिंह व अमरा पिता कालूजी ने वाद दायर किया है। जिसमें बताया कि मोडी चौराहा क्षेत्र में भूमि सर्वे नम्बर 1935 रकबा 1.902 आरे, सर्वे नम्बर 1940 रकबा 0.491 आरे, व सर्वे नम्बर 1964 रकबा 0293 आरे व 1935/2764 रकबा 0.073 आरे कुल किता 3 कुल रकबा 3.759 आरे स्थित है। यह खाता सन 2002 में दर्ज कागजात है। जिसमें भाग प्यारा पुत्र शिवलाल का दर्ज है। जो कि पूर्व के रिकार्ड में भी इंद्राज राजस्व कागजात में दर्ज है।

परन्तु बाद में 2016-17 में प्यारा पिता शिवलाल के स्थान पर प्यारी बाई पुत्र शिवलाल दर्ज कर दिया गया। यानी पुरुष के नाम से दर्ज जमीन को महिला के नाम से कर दिया गया। और इस व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। जिसका कोई वारिस भी नही है। लेकिन भूमाफियाओं द्वारा इस भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर जमीन बेच दी गई है। ओर इस जमीन पर कई निर्माण भी हो चुके है।

प्रार्थीगणो ने तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर कर भूमि के कुल रकबे की जांच कर बेची गई भूमि को निरस्त करने व विक्रेता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। साथ ही यह लावारिस घोषित कर शासकीय की जाने की मांग की है।

Next Post

नशे के लिए रुपए न देने पर मां की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कैद

Sat Jun 29 , 2024
शाजापुर, अग्निपथ। नशे के आदी एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि उसने उसे नशा करने के लिए पैसे नहीं दिए थे। न्यायालय ने बेटे को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है। जिला लोक अभियोजक महेन्द्रसिंह परमार ने बताया […]