अवंतिका सनाढ्य ब्राह्मण परिषद में दीक्षित अध्यक्ष व शर्मा सचिव मनोनीत

उज्जैन, अग्निपथ। अवंतिका सनाढ्य ब्राह्मण परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। जिसमें पं. ब्रह्मानंद दीक्षित सर्वानुमति से अध्यक्ष व पं. अशोक शर्मा सचिव बनाए गए हैं।

चिंतामन रोड स्थित एडवोकेट प्रमोद शर्मा के निवास स्थान पर हुई बैठक में समाजन मौजूद थे। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पं. प्रमोद शर्मा, सह सचिव अनित तिवारी, आरती राजोरिया, प्रचार सचिव पं. अक्षय गोस्वामी, विधि सलाहकार पं. संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष पं. पुष्पकुमार शर्मा चुने गए हैं। सदस्य के तौर पर पं. धनीराम तिवारी व पं. महेश शर्मा को शामिल किया गया है। संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष यशोद शर्मा के मुताबिक कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी। गौरतलब है कि अवंतिका सनाढ्य ब्राह्मण परिषद द्वारा सामाजिक तौर पर वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

बैठक में उपस्थित समाजजन ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और संगठन को अधिक क्रियाशील करने व विस्तार देने की अपेक्षा की।

Next Post

बडऩगर से चोरी ट्रक 13 दिन बाद धुलिया से पकड़ाया

Sun Jun 30 , 2024
ट्रक को चुराने वाली गैंग का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर से डीओसी से भरा ट्रक चोरी होने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के 13 दिन के भीतर पुलिस को महाराष्ट्र के धुलिया से पकड़ लिया है साथ ही ट्रक चोरी के […]