उज्जैन का युवक बुधनी की अमरगढ़ वाटरफॉल में डूबा

डूबा

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, नहाते समय पैर फिसला और गहरे कुंड में जा गिरा

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के एक युवक की बुधनी क्षेत्र के अमरगढ़ वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए अमरगढ़ वाटरफॉल गया था। नहाते समय पत्थर पर पैर फिसलने से कुंड में जा गिरा था। एसडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बुदनी अस्पताल भेज दिया है। बुधनी जिले की शाहगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नागझिरी उज्जैन निवासी 21 वर्षीय यक्षेश सिंह गहलोत पिता अक्षय सिंह गहलोत अपने दोस्त अलमास कुरैशी, तन्मय जैन, जैनुल, नैनेश उन्हेलकर, हातिम के साथ शनिवार अमरगढ़ वाटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए गया था। यक्षेश नहाने के लिए वाटरफॉल में जा रहा था। उसका पत्थर पर पैर फिसल गया और वह कुंड में जा गिरा। डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब 12 घंटे बाद रविवार सुबह उसका शव कुंड में से निकाला। शाहगंज पुलिस ने बताया कि सभी लोग झरने की ऑनलाइन लोकेशन देखकर भोपाल में इक_े हुए थे। यहां से ऑनलाइन किराए की कार बुक की। उससे सभी दोस्त अमरगढ़ झरना आए थे। इस कार का ड्राइवर नहीं आया था। वे झरने में नहाने लगे, जिनमें से यक्षेश डूब गया।

गौरतलब है कि बारिश के दिनों में अमरगढ़ वाटरफॉल में कई लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। इसलिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस क्षेत्र में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाकर रखा है। इसके बाद भी लोग दूसरे रास्तों से यहां पर पहुंच जाते हैं। पिछले साल यहां अचानक पानी बढऩे से सैकड़ों युवक फंस गए थे।

Next Post

गोयलाखुर्द में शिवांगी परिसर योजना मामले में हाउसिंग बोर्ड को मिला स्टे

Sun Jun 30 , 2024
इंदौर रोड पर बनी योजना में अब तक 10 करोड़ रूपए खर्च कर चुका है हाउसिंग बोर्ड उज्जैन, अग्निपथ। म.प्र. गृह निर्माण मण्डल द्वारा इंदौर रोड़ के गोयलाखुर्द में करोड़ों रूपए लागत से तैयार की गई शिवांगी परिसर योजना पर मण्डल को अगली सुनवाई तक स्टे मिल गया है। मंडल […]