उज्जैन, अग्निपथ। नरवर थानांतर्गत ग्राम कैसूनी में एक व्यक्ति पर मकान का पिछला दरवाजा खोलने की बात को लेकर विवाद हो जाने पर एक युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। इस मामले में नरवर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया है।
कैसूनी निवासी बबलू का गांव में मकान है। उसके मकान के आगे और पीछे हिस्से में दरवाजे हैं, पिछले हिस्से में मोतीराम चौकीदार रहता है। उसने बबलू से कहा कि तुम्हारे मकान में आगे दरवाजा है इसलिए पीछे वाले हिस्सा दरवाजा मत खोला करो। इस पर बबलू ने कहा कि उसका मकान है, वह कुछ भी करें। इसी बात को लेकर मोतीराम ने उससे विवाद किया और उसके बाद यह बात अपने पुत्र विकास को बताई। जिस पर शनिवार की रात विकास ने तलवार से बबलू पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने विकास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
नमक मंडी में महिला से मोबाइल छीनने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। नमकमंडी क्षेत्र में सेठी नगर की महिला से मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे नमकमंडी स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने के बाद लौटते वक्त महिला स्नेहलता के हाथ से मोबाइल छीनने की घटना हुई थी। उस वक्त तीन बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आये थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गये। इस मामले में खाराकुआ पुलिस ने दो-तीन जगह से सीसीटीवी फुटेज निकाले और बाइक के जरिये बदमाशों तक पहुंची। पुलिस ने रविवार को आरोपी शाहरुख पिता शकीर उम्र 22 साल निवासी हीरामिल की चाल को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके पहले शनिवार को नााजिर पिता नासिर उम्र 18 को गिरफ्तार किया था। तीसरा आरोपी गोपाल निवासी गोलामंडी जमातखाना फिलहाल फरार है। घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया मोबाइल शनिवार को ही जब्त कर चुकी है।